
चोरों ने देर रात मेडिकल स्टोर से चोरी किया एेसा सामान, जानकर सभी रह गए दंग, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुर्इ फुटेज
मुजफ्फरनगर।उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में स्थित बुढ़ाना कस्बे में देर रात कुछ नकाबपोश बदमाशों ने तीन दुकानों को अपना निशाना बनाया।मेडिकल स्टोर समेत तीन दुकानों से चोरों ने लाखो रुपये के माल पर हाथ साफ़ कर दिया।चोरों की ये सारी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उस समय कैद हो गई।जब ये चोर दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे माल को चोरी कर रहे थे। सुबह के समय जब दुकान मालिक अपनी दुकानों को खोलने के लिए अपनी दुकानों पर पहुंचे। तो वहा दुकानों के ताले टूटे हुए थे।दुकान मालिकों के होश उड़ गए घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
कुछ इस तरह चोरी की वारदात को दिया गया अंजाम
इस मामले में आलाधिकारी घटना के क्षेत्र में गस्त पर तैनात पुलिसकर्मियो पर लापरवाही बरतने पर कार्रवार्इ की बात कह रहे है। वही इस मामले में एसपी देहात आलोक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की रविवार देर रात क़स्बा बुढ़ाना में कुछ व्यक्तियों के द्वारा दुकानों में चोरी करने का प्रयास किया गया हैं। एक दुकान से कुछ सामन भी ले जाया गया है। इस सम्बंध में सीसीटीवी कैमरे में ये वारदात कैद हो गर्इ है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपी चाेरों की पहचान करने में जुटी है। वहीं पुलिस अधिकारियों की माने तो थाने पर अभियोग पंजीकृत कर इनकी पूरी विवेचना करार्इ जाएगी। और जिन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। उनकी शीघ्र गिरफ़्तारी की जाएगी।
Published on:
22 Oct 2018 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
