29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में मगरमच्छ के अंडे मिले बच्चे भी निकले, सनसनी फैली

Sensation Spread मुजफ्फरनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसने भी सुना वहीं चौंक गया। शुक्रवार को एक घर में मगरमच्छ के एक दर्जन से ज्यादा अंडे मिले हैं। इन अंडों में से पांच अंडों में से मगरमच्छ के बच्चे भी बाहर निकल आए हैं।

2 min read
Google source verification
घर में मगरमच्छ के अंडे मिले बच्चे भी निकले, सनसनी फैली

घर में मगरमच्छ के अंडे मिले बच्चे भी निकले, सनसनी फैली

मुजफ्फरनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसने भी सुना वहीं चौंक गया। शुक्रवार को एक घर में मगरमच्छ के एक दर्जन से ज्यादा अंडे मिले हैं। इन अंडों में से पांच अंडों में से मगरमच्छ के बच्चे भी बाहर निकल आए हैं। इन मगरमच्छ के बच्चों को ग्रामीणों ने एक टोकरी में सुरक्षित रखा हुआ है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग मौके पहुंचा। और मगरमच्छ के बच्चों को अपने कब्जे में ले लिया। और टीम ने दूर जंगलों में छोड़ दिया।

वीडियो वायरल हुआ

जानकारी के अनुसार, मामला मुजफ्फरनगर के पुरकाजी नगर पंचायत खादर इलाके के भदौला गांव का है। यहां रहने वाले अरुण त्यागी नाम के शख्स के घर से मगरमच्छ के एक दर्जन से ज्यादा अंडे मिलने से सनसनी फैल गई। कुछ ही देर बाद इन अंडों में से पांच अंडों से मगरमच्छ के बच्चे निकल आए जबकि बाकी अंडे टूट गए। मगरमच्छ के इतने अंडों और उनमें से निकलते बच्चों का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब इलाके में तेजी से फैल रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी। वन विभाग के अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ के बच्चों को अपने कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें -Indain Railways : चार साल बाद इस रूट पर चली ट्रेन, खुशी से झूम उठे रेल यात्री

करीब में है सोनाली नदी

बताया जा रहा है कि, जहां ये अंडे मिले हैं वो घर सोनाली नदी से निकलने वाले एक नाले के पास है। जहां दो साल पहले भी एक बड़ा सा मगरमच्छ निकला था। जिसे टीम ने पकड़कर कहीं दूर जंगलों में छोड़ दिया था। दो साल बाद फिर उसी घर से मगरमच्छ के एक दर्जन से ज्यादा अंडे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़ें - रेलवे की नई योजना 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी 100 ट्रेनें, सिर्फ 2.5 घंटे में लखनऊ से पहुंच सकेंगे दिल्ली

Story Loader