
योगी राज में दलित महिला की पिटाई, पड़ीता ने अब पुलिस पर भी लगाए ये गंभीर आरोप
मुज़फ्फरनगर। कुछ दिन पहले मुज़फ्फरनगर से दलित महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी। जिसके बाद महिला ने थाने में न्याय की गुहार लगाई थी। लेकिन अब जो खबर आर रही है उसने एक बार फिर सूबे के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और एक बार फिर योगी सराकार की पुलिस कठघरे में आ गई है। दरअसल पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने आरोपियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इतना ही नहीं पीड़िता की ओर से दिए गए तहरीर को भी फाड़ कर फेंक दिया। हालाकि पुलिस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।
मामला थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी का है जहां दलित महिला की दबंगो ने बीच बाजार जमकर पिटाई कर दी थी। दरअसल, मंगलवार की सुबह एक दलित परिवार की बुजुर्ग महिला चौक पर लगे सरकारी हैंडपंप से से पानी लेने के लिए गई थी। आरोप है की उसी समय गांव के ही कुछ लोग वहां आ गए और दलित होने की बात कहकर बुजुर्ग महिला फूलवती को पीटने लगे। अपनी मां को पीटते देखकर बेटी ने बचाने की कोशिश की तो दबंगों ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसकी पिटाई की।
जिसकी शिकायत लेकर पीड़िता थाने पहुंची। लेकिन न्याय की आस में थाने पहुंची महिला को क्या पता था कि उसकी यहां सुनने वाला कोई नहीं। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने उसकी तहरीर को फाड़ दिया और आरोपी पक्ष द्वारा महिला के खिलाफ तहरीर लिखवाई गयी और महिला से भी उस पर डरा धमका कर अंगूठा लगवा लिया। जिसके बाद अब पीड़िता नें भोपा सीओ से उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।
वहीं मामले में मीरापुर विधायक अवतार भड़ाना ने संज्ञान लेते हुए बताया कि पीड़ित दलित परिवार के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। भोपा पुलिस से बात की गयी है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा वह स्वयं भी पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे साथ ही आश्वासन दिया की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उधर पीड़िता के आरोप को भोपा सीओ राजीव गौतम ने खारिज कर दिया है उनका कहना है कि मामले में एक आरोपी पर एससी एसटी के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
28 Jun 2018 11:04 am
Published on:
28 Jun 2018 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
