scriptDeath of infamous crook jaan Mohammed in encounter at Muzaffarnagar | मुजफ्फरनगर में फिर एनकाउंटर, कुख्यात बदमाश जान मोहम्‍मद ढेर, दो पुलिसकर्मी भी घायल | Patrika News

मुजफ्फरनगर में फिर एनकाउंटर, कुख्यात बदमाश जान मोहम्‍मद ढेर, दो पुलिसकर्मी भी घायल

locationमुजफ्फरनगरPublished: Sep 17, 2017 12:29:16 pm

Submitted by:

lokesh verma

एनएच-58 के बाइपास पर पुलिस और इनामी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़

Muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर. लगातार बदमाशों का सीना छलनी करने वाली मुजफ्फरनगर पुलिस को फिर से एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को दिन निकलते ही एनएच-58 के बाइपास पर पुलिस और 12 हजार के इनामी बदमाश जान मोहम्‍मद के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें बागपत के थाना दोघट क्षेत्र निवासी जान मोहम्मद उर्फ जानू की मौत हो गई। वहीं इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्‍हें जिला चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी के पास से एक कार और एक पिस्‍टल बरामद की है। ज‍बकि इस दौरान उसका एक साथ फरार होने में कामयाब हो गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.