28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने इस जिले को दी करोड़ों की सौगात, राम मंदिर के बार में कही ये बात

कार्यक्रम में अयोध्या राम मंदिर मुद्दे पर बोलते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जल्द ही राम मंदिर निर्माण की बाधा दूर होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
keshav prasad maurya

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने इस जिले को दी करोड़ों की सौगात, राम मंदिर के बार में कही ये बात

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार दोपहर एक बजे मुजफ्फरनगर पहुंचे। मौर्य यहां चरथावल कस्बा स्थित तपोवन आश्रम में क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद उनका दूसरा कार्यक्रम शाहपुर में होगा। शाहपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 600 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया इसमें मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना-बड़ौत राजमार्ग का निर्माण भी शामिल है। यह कार्यक्रम कस्बा शाहपुर के पैंठ मैदान में आयोजित किया गया। इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकॉप्टर निर्धारित हेलीपैड पर उतरा उसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

यह भी पढ़ें-अनिल अंबानी को लगा तगड़ा झटका, राज्यपाल ने रद्द किया रिलायंस का करार

कार्यक्रम में अयोध्या राम मंदिर मुद्दे पर बोलते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जल्द ही राम मंदिर निर्माण की बाधा दूर होगी। उन्होंने कहा कि रामलला का भव्य मंदिर अयोध्या में ही बनेगा। साथ ही बाबर के नाम पर कोई इमारत और स्मारक नहीं बनेगा। मौर्य ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति हैं। उन्होंने गन्ना किसानों से कहा कि जल्द ही उनके बकाए का भुगतान होगा। इसके अलावा जनपद में एथेनॉल प्लांट भी जल्द स्थापित होंगे। पाकिस्तान द्वारा सीमा पर घुसपैठ पर बोलते हुए कहा कि दुश्मन आंख दिखाएगा तो आंख निकाल लेंगे और सर्जिकल स्ट्राइक भी करेंगे। राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें झूठ बोलने की मशीन बताया।