24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA और NRC के विरोध में हुई हिंसा में हुए नुकसान की रिकवरी के लिए नोटिस किया गया जारी

20 दिसंबर 2019 को नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में हुई थी हिंसक प्रदर्शन नुक्सान की भरपाई के लिए पूरे जिले में 53 लोगों को कथित रूप से किया गया चिन्हित प्रशासन ने 23 लाख 41 हजार रुपए की वसूली करने का लिया है निर्णय

2 min read
Google source verification
muzaffar.jpg

मुज़फ्फरनगर. 20 दिसंबर 2019 को नागरिकता संशोधन बिल के विरोध प्रदर्शन के दौरान जनपद में हुई हिंसा में हुए नुकसान के मामले में जिला प्रशासन ने नुकसान की भरपाई की रिकवरी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने उन्हीं लोगों से रिकवरी की कार्रवाई शुरू की गई है, जो लोग कथित रूप से हिंसा और तोड़फोड़ में शामिल थे। अब प्रशासन ने उन्हीं लोगों को को चिन्हित कर वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके लिए बाकायदा आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं। पुलिस -प्रशासन की ओर से कहा जा रहा है कि उन्हीं लोगों को नोटिस जारी किया गया है, जो हिंसक प्रदर्शन में शामिल थे। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिनकी तस्वीरें मीडिया के कैमरों या शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है, उसी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: प्यार का इजहार करने के लिए बेकरार युवाओं के लिए पहली पसंद बनीं ये खास चीज

जनपद में अभी तक ऐसे 53 लोगों को चिन्हित किया गया है, जिसने नुक्सान की भरपाई की जानी है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार की ओर से नोटिस भेजे गए हैं। इन आरोपियों से हिंसक प्रदर्शन के दौरान हुई तोड़फोड़ में 23 लाख 41 हजार रुपयों की वसूली करने का निर्णय लिया गया है। जिसके चलते 53 उपद्रवियों को जिला प्रशासन ने पैसे जमा करने के लिए नोटिस भेजे हैं। जनपद में 20 दिसंबर 2019 को नागरिकता संसोधन बिल के विरोध-प्रदर्शन के दौरान जनपद में जमकर हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इस दौरान गुस्साए लोगों ने 11 कारों और 41 मोटर साइकिलों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी, जिसमें पुलिस और मीडिया के भी वाहन शामिल थे। सरकारी और गैरसरकारी लगभग एक करोड़ की संपत्ति को नुकशान पहुंचाया था। अब इसी का बदला लेने के लिए जिला प्रशासन ने कथित उपद्रवियों से नुकशान की भरपाई के लिए नोटिस जारी कर दिया है। प्रशासन के इस कदम से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।