
कुरथल गैंग का शातिर शूटर गिरफ्तार, ब्रहम सिंह के जानी दुश्मन की हत्या का कर रहा था प्लान, पुलिस ने इस तरह धर दबोचा
मुजफ्फरनगर। पुलिस के लाख एनकाउंटर के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। मुजफ्फरनगर में पुलिस की सजगता की वजह से एक व्यक्ति की हत्या होने से उस समय बच गई जब चेकिंग कर रही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से कुरथल गैंग का शूटर एक बदमाश घायल हो गया, जबकि बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा। पुलिस द्वारा बदमाश से की गई पूछताछ में बड़ा सनसनीखेज खुलासा हुआ।
दरअसल मामला थाना नगर कोतवाली क्षेत्र का है जहां बुढाना रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को चेकिंग के लिए रोका तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस बदमाशों का पीछा करते हुए पीना बाईपास पर पहुंच गई जहां पुलिस द्वारा बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की। जिसमें जनपद के कुख्यात अपराधी बिरम सिंह कुरथल गैंग के शार्प शूटर रोबिन उर्फ भूरा निवासी शामली घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर गन्ने के खेतों के रास्ते फरार हो गया। वहीं पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से दो तमंचे कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की है इस मुठभेड़ में एक सिपाही शिवनेश भी घायल हो गया। एसपी सिटी मुजफ्फरनगर ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया गया कि आरोपी बदमाश रोबिन उर्फ भूरा जनपद के कुख्यात अपराधी ब्रहम सिंह कुरथल गैंग का शूटर है जो अपने एक साथी के साथ बुढाना क्षेत्र में बदमाश ब्रहम सिंह के जानी दुश्मन बृजपाल नाम के एक व्यक्ति की हत्या करने जा रहा था बताया जा रहा है कि ब्रहमपाल बुढाना कोतवाली क्षेत्र के कुख्यात अपराधी ब्रह्म सिंह कुरथल का जानी दुश्मन है मगर पुलिस की सजगता के चलते इसकी हत्या का षड्यंत्र विफल हो गया।
Published on:
08 Jan 2019 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
