
मुजफरनगर ( muzaffaragar news) मध्य रात्रि दिन निकलने से पहले थाना मीरापुर क्षेत्र का टूटी पुलिया का इलाका का गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हाे गई।
दाे बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस ( muzaffarnagar police) पर फायर झोंक दिया। इसके बाद दाेनाें ओर से गाेलियां चली। पुलिस की गाेली लगने से एक बदमाश घायल हाे गया जबकि बदमाश का दूसरा साथी फरार हाे गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया गया है।
इसकी पहचान शहजाद उर्फ शहजादा कलन्दर पुत्र यासीन निवासी सैफपुर फिरोजपुर रामराज थाना बहसूमा जनपद मेरठ के रूप में हुई है। इस पर 15 हज़ार का इनामी भी घोषित था पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा कारतूस व बाइक बरामद की है। बरामद की गई बाइक चोरी की बताई जा रही है।
Updated on:
19 Aug 2020 11:11 pm
Published on:
19 Aug 2020 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
