24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्राइम कैपिटल कहे जाने वाले मुजफ्फरनगर में पुलिस बदमाशों के बीच धांय-धांय

मुजफ्फरनगर में 15 हजार के इनामी के साथ आधी रात काे पुलिस की मुठभेड़ हाे गई। गाेली लगने से पुलिस ने 15 हजारी को अस्पताल में भर्ती कराया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुजफरनगर ( muzaffaragar news) मध्य रात्रि दिन निकलने से पहले थाना मीरापुर क्षेत्र का टूटी पुलिया का इलाका का गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हाे गई।

यह भी पढ़ें: किसानों ने चढाई आस्तीनें ताे एक ही दिन में शुगर मिलों ने किया कराेड़ों रुपये का भुगतान

दाे बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस ( muzaffarnagar police) पर फायर झोंक दिया। इसके बाद दाेनाें ओर से गाेलियां चली। पुलिस की गाेली लगने से एक बदमाश घायल हाे गया जबकि बदमाश का दूसरा साथी फरार हाे गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया गया है।

यह भी पढ़ें: सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, कार में सवार दो लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान

इसकी पहचान शहजाद उर्फ शहजादा कलन्दर पुत्र यासीन निवासी सैफपुर फिरोजपुर रामराज थाना बहसूमा जनपद मेरठ के रूप में हुई है। इस पर 15 हज़ार का इनामी भी घोषित था पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा कारतूस व बाइक बरामद की है। बरामद की गई बाइक चोरी की बताई जा रही है।