
बारिश ने ढाया कहर तो सांत्वना देने पहुंचे ये पूर्व केंद्रीय मंत्री, मां-बेटे की मौत के बाद पसरा सन्नाटा
मुजफ्फरनगर। जिले में पिछले 4 दिनों से हो रही बरसात ने जमकर कहर ढाया है। देर रात अपने घर में सो रहे एक परिवार पर मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। जिसमें माता-पिता समेत 4 बच्चे मलबे में दब गए थे। जिसमें मां-बेटे की मौत हो गयी थी और पिता समेत 3 बच्चे घायल हो गए थे, जिनका इलाज चिकित्सालय में चल रहा है। हादसे की खबर मिलते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद संजीव बालियान आपदा पीड़ितों के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और सरकार की तरफ से हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिया।
मुजफ्फरनगर में पिछले चार दिनों से हो रही बरसात ने जमकर कोहराम मचाया। दर्जनों से ज्यादा लोगों को घर से बेघर कर दिया वहीं 5 लोगों की इस आपदा में जान भी चली गयी। इन आपदा पीड़ितों का हाल जानने पूर्व केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद संजीव बालियान प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर सबसे पहले मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नरा में पहुंचे, जहां देर रात हुए हादसे में दो लोगों की जान चली गयी थी और चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।
संजीव बालियान ने गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और सरकार की ओर से हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र को पूरे मकान का मौका मुआयना करके एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजने के लिए कहा गया। आपको बता दें कि लगातार चार दिन से हो रही बारिश ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कहर ढा रखा है।जिससे लगातार मकान गिरने की घटनाएं हो रहीं हैं, जिनमें दबने से कई लोगों की मौत हो चुकी है।
Published on:
29 Jul 2018 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
