
खेत की रखवाली कर रहे किसान के नौकर की बदमाशों ने एेसे कर दी हत्या, जानकर दंग रह गये लोग
शामली।कैराना के गांव भूरा के जंगल में किसान के खेत की रखवाली पर गए नौकर की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई।सुबह किसान खेत पर पहुंचा, तो नौकर का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला।घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एएसपी और सीओ ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की।घटना के संबंध में मृतक के भाई की तरफ से अज्ञात के विरूद्ध हत्या का मुकदमा कायम कराया गया है।
खेत की रखवाली करता था नौकर
शामली क्षेत्र के ग्राम भूरा निवासी रगबीर (45) पुत्र तेलूराम गांव के ही कुलदीप नामक किसान के खेत पर नौकर के रूप में रखवाली करता था। सोमवार की रात में रगबीर खेत पर था। जिसकी अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह किसान कुलदीप जब अपने खेत पर पहुंचा, तो रगबीर का शव लहूलुहान हालत में पड़ा देख उसके पैरों तले की जमीन खिंसक गई। उसने शोर मचाया, जिस पर आस-पड़ोस के किसान भी मौके पर आ गए। हत्या से आसपास इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की कार्रवार्इ
हत्या की सूचना पर आनन-फानन में कोतवाली प्रभारी भगवत सिंह पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह और पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृतक के परिजनों एवं लोगों से घटना के बारे में जानकारी हासिल की। बाद में पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक रगबीर अविवाहित था, जो अपने भाइयों के साथ गांव में रह रहा था। उधर, कोतवाली प्रभारी भगवत सिंह ने बताया कि मृतक के भाई याम सिंह निवासी ग्राम भूरा की ओर से अज्ञात के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Published on:
17 Oct 2018 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
