
16 साल की भतीजी के साथ ताऊ करता था एेसा घिनौना काम, पीड़िता की दर्दभरी दास्ता सुन भर आएंगी आपकी आंखें
मुजफ्फरनगर।एक तरफ पिता भार्इ आैर ताऊ के रिश्तों को बहुत ही पवित्र माना जाता है।लेकिन यूपी के मुजफ्फरनगर में एक सगे ताऊ ने अपनी भतीजी के साथ एेसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।जिसे सुनकर आप की आंखें भी भर आएंगी।आरोप है कि ताऊ ने पिता के लापता होने पर नाबालिग किशोरी लड़की आैर उसकी मानसिक संतुलन खो बैठी मां व छोटे भार्इ को अपने घर में आसरा दिया था।लेकिन इसके बदले वह उसकी असमत के साथ खिलवाड़ करने लगा। कर्इ महीनों से ताऊ की इस दरिंदगी से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुये ताऊ के खिलाफ बलात्कार की तहरीर दी है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-मासूम बच्ची से झाड़ू लगवा रही प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ने कैमरा चलता देख खोया आपा
पिता के जाने पर मानसिक संतुलन खो बैठी मां तो ताऊ ने आसरा देकर किया ये
दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर थाना चरथावल क्षेत्र के गांव दहचंद का है। जंहा गांव की एक नाबालिक 16 वर्षीय युवती ने अपने सगे ताऊ पर घर में रख कर दो माह से जबरदस्ती बलात्कार करने का संगीन आरोप लगाया है।पीड़िता का कहना है की उसके पिता उसे और भाई को घर छोड़कर कहीं चले गये। तभी से वह अपने भाई और मां के साथ ताऊ के घर पर रहती थी। नाबालिग ने बताया कि मां का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है वो पागल हो गयी है। वहीं ताऊ ने उन्हें पहले तो आसरा दिया था। इसके बाद यह घिनौना काम करने लगा।
रात को नशीली दवार्इ देकर करता था घिनौनी हरकत
आरोप है कि आरोपी ताऊ रात में नशीली दवाई खिलाकर अपनी 16 वर्षीय भतीजी के साथ ही दरिंदगी करने लगा।नाबालिग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लगभग दो महीने हो गए उसे मेरे साथ जबरदस्ती करते हुए।जब मैंने विरोध किया तो मेरा ताऊ मेरे भाई को जान से मारने की धमकी देता है। मेरा भाई छोटा है इस लिए मैंने किसी को कुछ नहीं बताया।लेकिन अब मुझे ताऊ से डर लगने लगा है। इस लिए मेने पुलिस में ताऊ के खिलाफ तहरीर दी है।मैं चाहती हूं ताऊ को कड़ी से कड़ी सजा हो। वहीं पुलिस ने शिकायत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
04 Aug 2018 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
