7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: जैन मुनि उपाध्याय नयन सागर के खिलाफ हरिद्वार में युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज

जैन मुनि उपाध्याय नयन सागर के खिलाफ हरिद्वार में युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज रुड़की के इंजीनियरिंग कॉलेज से एमटेक की पढ़ाई कर रही है 26 वर्षीय युवती।

2 min read
Google source verification
kidnapped girl

जैन मुनि उपाध्याय नयन सागर के खिलाफ हरिद्वार में युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। जिले खतौली के कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक सर्राफ ने अपनी बेटी के अपहरण का आरोप जैन धर्मगुरु उपाध्याय नयन सागर पर लगाया है। सर्राफ की बेटी हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में एक कॉलेज से एमटेक कर रही है। हरिद्वार पुलिस ने नयन सागर के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस न तो लड़की को बरामद कर पाई और न ही किसी भी आरोपी को अपने शिकंजे में ले पाई है।

यह भी पढ़ें-यूपी के इस शहर में पुलिस ने चेन स्नेचरों से निबटने की खास योजना की तैयार

इसी दौरान नयन सागर की एक सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें वो देर रात अपह्रत लड़की के कमरे में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं और काफी समय के बाद कमरे से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही लड़की गायब है। साथ ही आरोपी नयन सागर चंडीगढ़ में बताये जा रहे हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद नयन सागर भी एक वीडिओ के सहारे इस मामले में सफाई देते नजर आ रहे हैं, यह वीडिओ भी साथ-साथ वायरल हो रही है

यह भी पढ़ें-जर्जर स्कूल के बिल्डिंग का एक कमरा गिरा, छुट्टी के कारण बड़ा हादसा टला

दरअसल खतौली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी एक व्यक्ति सुनील जैन ने जैन समाज के आध्यात्मिक गुरु उपाध्याय नयन सागर पर अपनी 26 वर्षीय बेटी के अपहरण का मुकदमा हरिद्वार जनपद के बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि सोशल मीडिया पर कुछ सीसीटीवी फुटेज वॉयरल हो रहे हैं, जो कि मुजफ्फरनगर के कोतवाली क्षेत्र स्थित दिगम्बर जैन मंदिर वहलना के हैं, जिसमें एक लड़की कमरे में जाती दिखाई देती है और उसके पीछे नयन सागर भी जाते हैं। इन फुटेज को देखकर कृति जैन के परिवार वालों का दावा है कि फुटेज में दिखाई दे रही युवती उनकी बेटी है, जो कि 28 जुलाई दिन शनिवार से लापता है। अपह्रत युवती के पिता सुनील कुमार जैन का कहना है कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें हमारी बेटी और नयन सागर को भी देखा गया है। रुड़की के इंजीनियरिंग कॉलेज में वो एमटैक की पढ़ाई कर रही थी। वह 28 जुलाई से लापता है।

यह भी देखें-सड़क पर उतरे वकीलों ने जमकर किया हंगामा, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

यह भी पढ़ें-इस जिले में फेल हुआ सीएम योगी का एंटी रोमियो स्क्वॉयड, लड़कियों का जीना हुआ दूभर

हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हम चाहते हैं कि हमारी लड़की हमें वापस मिले और नयन सागर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। बहराल हरिद्वार पुलिस ने नयन सागर के खिलाफ धारा 365 के अन्तर्गत अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस अभी तक न तो लड़की को बरामद कर पाई और न ही किसी भी आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है। वहीं वीडियो वायरल की घटना के बाद नयन सागर ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उनका ये भी कहना है कि ये वीडियो 23 जून का है। उन लोगों ने ये वीडियो तभी वायरल क्यों नहीं किया 35 दिन बाद ही वायरल क्यों की। मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। मुझे 48 घंटे का समय दिया जाये दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मैं दो अगस्त से उपवासपूर्वक साधना प्रारम्भ करुंगा।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग