20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO:Pulwama Attack:जवानों का शव देख भावुक हो गईं फायर ब्रांड नेता, गुस्से में साध्वी प्राची ने कांग्रेस नेता सिद्धू और अय्यर के लिए कह दी बड़ी बात

साध्वी प्राची ने जवानों को दी श्रद्धांजलि, देश के बेटों का लिया जाएगा बदला, कहा- बातचीत से नहीं अटैत करने का वक्त

less than 1 minute read
Google source verification
sadhvi

VIDEO:Pulwama Attack:जावनों का शव देख भावुक हो गईं फायर ब्रांड नेता, गुस्से में साध्वी प्राची ने कांग्रेस नेता सिद्धू और अय्यर के लिए कह दी बड़ी बात

मुजफ्फरनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले 40 से भी ज्यादा जवानों के शहीद हो जाने से देश भर के लोगों में पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ गुस्सा है। देश की जनता के साथ ही नेता का आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर पहुंची वीएचपी नेत्री साध्वी प्राची ने पुलवामा में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले को लेकर अपना जमकर गुस्सा जाहिर किया। इस दौरान साध्वी प्राची ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और आमिर खान को निशाने पर लिया विपक्षी दलों के साथ ही फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और आमिर खान को निशाने पर लिया है।


गुरुवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले में करीब 40 जवानों की शहादत पर आज वीएचपी नेत्री साध्वी प्राची ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। साध्वी प्राची ने सवाल उठाते हुए कहा कि 40 जवानों की शहादत के बाद अब फिल्म अभिनेता नसरुद्दीन शाह और आमिर खान को हिंदुस्तान में डर नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू और मणिशंकर अय्यर जैसे कांग्रेस नेता भारतीय जवानों पर हमला करने वाले पाकिस्तान के अधिकारियों से गले मिलते हैं, ऐसे लोगों को हिंदुस्तान से बाहर निकाल देना चाहिए। साध्वी प्राची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि अब वक्त आ गया है पाकिस्तान का नामोनिशान मिटाने का। जब तक पाकिस्तान का लाहौर पिंडी नहीं जलेगा तब तक आतंकवादियों के आकाओं की अकल ठिकाने नहीं आएगी। इस हमले से देश का प्रत्येक नागरिक आहत है और आक्रोशित भी है।