
जनरल स्टोर की दुकान में आग से लाखों का नुकसान
मुजफ्फरनगर. थाना मंसूरपुर क्षेत्र एक जनरल स्टोर की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान मालिक द्वारा घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान में रखा कॉस्मेटिक का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि आग आसपास की दुकानों तक नहीं पहुंच सकी। वर्ना और भी बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें: हिन्दू धर्म त्यागकर युवक ने अपनाया इस्लाम धर्म तो परिजनों ने कर दिया यह काम
मामला थाना मंसूरपुर क्षेत्र का है, जहां सुगर मिल मंसूरपुर के निकट बनी एक मार्केट में गांव का ही अश्वनी पुत्र चंद्रप्रकाश जनरल स्टोर की दुकान करता है। इस दुकान के ऊपर दुकान मालिक का मकान भी है। जहां वह पूरे परिवार के साथ रहता है। दुकान में शनिवार की शाम अचानक आग लग गई। दुकानदार द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया। मगर धीरे-धीरे आगन इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। पीड़ित दुकानदार द्वारा पुलिस और दमकल विभाग की टीम को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। इसके बागद दमकल विभाग ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट से होने की संभावना जताई जा रही है। आग लगने से दुकान में रखा लाखों का कॉस्मेटिक का सामान जलकर राख हो गया। घटना में गनीमत यह रही कि आग बाजू की दूसरी दुकान या उसके उपरी हिस्से में बने मकान तक नहीं पहुंच सकी। वर्ना और भी बड़ा हादसा हो सकता था।
Published on:
13 Apr 2019 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
