13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनरल स्टोर की दुकान में आग से लाखों का नुकसान

दुकान का सारा सामान जलकर राज दमकल विभाग की टीम ने आग को किया काबू बाजू की दूसरी दुकान और ऊपरी मंजिल सुरक्षित

2 min read
Google source verification
fire break out

जनरल स्टोर की दुकान में आग से लाखों का नुकसान

मुजफ्फरनगर. थाना मंसूरपुर क्षेत्र एक जनरल स्टोर की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान मालिक द्वारा घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान में रखा कॉस्मेटिक का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि आग आसपास की दुकानों तक नहीं पहुंच सकी। वर्ना और भी बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें: हिन्दू धर्म त्यागकर युवक ने अपनाया इस्लाम धर्म तो परिजनों ने कर दिया यह काम

मामला थाना मंसूरपुर क्षेत्र का है, जहां सुगर मिल मंसूरपुर के निकट बनी एक मार्केट में गांव का ही अश्वनी पुत्र चंद्रप्रकाश जनरल स्टोर की दुकान करता है। इस दुकान के ऊपर दुकान मालिक का मकान भी है। जहां वह पूरे परिवार के साथ रहता है। दुकान में शनिवार की शाम अचानक आग लग गई। दुकानदार द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया। मगर धीरे-धीरे आगन इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। पीड़ित दुकानदार द्वारा पुलिस और दमकल विभाग की टीम को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। इसके बागद दमकल विभाग ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट से होने की संभावना जताई जा रही है। आग लगने से दुकान में रखा लाखों का कॉस्मेटिक का सामान जलकर राख हो गया। घटना में गनीमत यह रही कि आग बाजू की दूसरी दुकान या उसके उपरी हिस्से में बने मकान तक नहीं पहुंच सकी। वर्ना और भी बड़ा हादसा हो सकता था।