24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दवाई फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, 4 कर्मचारी झुलसे, दिखा खौफनाक मंजर

Highlights: -शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग -घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया -बिल्डिंग की कई दीवारें भी गिरी

2 min read
Google source verification
muzaffarnagar.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित एक दवा बनाने की फैक्ट्री में अचानक आग लगने से भीषण ब्लास्ट हो गया। जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। ब्लास्ट में एक महिला सहित 4 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गये। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

यह भी देखें: सुनो-सुनो ढूंढो इस आईपीएस को मिलेगा इनाम

दरअसल, मामला थाना नगर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां मेरठ रोड स्थित जिलाधिकारी आवास के पीछे अम्बा विहार में पिछले 30 वर्षों से एक दवाई की फैक्ट्री चल रही है। जो अब रिहायशी इलाके में आ चुकी है। विक्रम लेबोरेर्टीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से चल रही इस फैक्ट्री में शनिवार की दोपहर को शार्ट सर्किट की वजह से ड्रायर में केमिकल में आग लगने के कारण भीषण ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में फैक्ट्री में काम कर रही एक महिला सहित चार कर्मचारी झुलसने से बुरी तरह घायल हो गए। फैक्ट्री की बिल्डिंग में गैस बनने की वजह से पूरी बिल्डिंग क्रेक हो गयी और कई दीवारे भी गिर गयी।

यह भी पढ़ें: Year Ender 2020: साल खत्म होने से पहले यूपी में टूट गए ये 10 रिकॉर्ड

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वही आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन की टीम ने फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया। जिसके बाद ड्रग्स विभाग के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। ड्रग्स इंस्पेक्टर लव कुश ने बताया कि फैक्ट्री में शार्ट सर्किट की वजह से केमिकल ने आग पकड़ ली। हाई ज्वलनशील केमिकल होने की वजह से धमाके के साथ पूरी फैक्ट्री में गैस बनने की स्थिति हो गई। जिससे फैक्ट्री की दीवार भी गिर गई। फैक्ट्री में 6 अग्निशमन यंत्र हैं। बाकी पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।