21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागिन डांस करते-करते लूट ली बारात, दूल्हे समेत 5 लोगों की जेब हुई खाली

शादी पूरी होने के बाद जब दोनों पक्षों ने कैमरे में रिकॉर्ड शादी की वीडियो देखी तो सच्चाई पता चली।

less than 1 minute read
Google source verification
bba.jpg

मुजफ्फरनगर में शादी में मस्त होकर नाच रहे बारातियों और घरातियों की जेब काट गई। बारात के बीच में जाकर डांस करते हुए कुछ लोगों ने 5 लोगों की जेब से लाखों रुपए उड़ा दिए। ये मामला थाना नई मंडी के बिलासपुर गांव का है।

नागिन डांस करने के बाद डाला डाका
27 जनवरी को बिलासपुर गांव के रहने वाले जगत सिंह की बेटी की शादी शामली जिले के जमालपुर गांव के रहने वाले अनुज सैनी के साथ थी। बारात में सब नाच रहे थे, तभी कुछ अनजान लोगों का गिरोह बारात में घुस गया। पहले तो इन लोगों ने जमीन पर लेट-लेटकर खूब नागिन डांस किया। इसके बाद इन्होंने बड़े ही सावधानी से बारातियों और घरातियों की जेबों पर डाका डाल दिया। जब तक पैसे के गायब होने का पता चला, तब तक काफी देर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें: वाराणसी का मशहूर बाटी-चोखा रेस्टोरेंट, जहां देशी अंदाज में मिलता है खाना

दूल्हे समेत 5 लोगों के जेब किए खाली
इस गिरोह ने कुल 5 लोगों को अपना निशाना बनाया। इन 5 लोगों में दूल्हा अनुज सैनी भी शामिल है। जेब से पैसे और पर्स गायब होने की बात जैसे ही पता चली, तो शादी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बारात में काफी लोग शामिल थे, इसलिए उस समय किसी से पूछताछ नहीं की गई। दोनों पक्ष के लोग शांत हो गए और शादी समारोह में जुट गए।

शादी की वीडियो से सच्चाई आई सामने
शादी संपन्न होने के बाद जब दोनों पक्षों ने कैमरे में रिकॉर्ड शादी की वीडियो देखी तो पता चला कि शादी के अंदर अनजान लोगों का समूह घुस गया था। उन्हीं लोगों ने पैसे चुराए। पीड़ित परिवारों ने थाना नई मंडी कोतवाली की ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी को तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग है।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग