मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में विख्यात तीर्थ नगरी शुक्रतीर्थ में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान मेले का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर और पूर्व केंद्रीय मंत्री वह मुजफ्फरनगर के सांसद संजीव बालियान द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि सहित साधु संतों ने गंगा घाट पर गंगा मैया की महाआरती में भाग लिया। कार्तिक माह में प्रत्येक वर्ष लगने वाले गंगा स्नान मेले का विधि विधान हवन पूजन के साथ शुभारंभ कराया गया। यह मेला लगभग तीन दिन चलता है। गंगा स्नान मेले के दौरान शुक्रतीर्थ दूरदराज से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं।