
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर। जनपद में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने दबंगई दिखाते हुए सरेराह एक युवक की जबरदस्त पिटाई कर दी। फिर उसे छोड़कर फरार हो गए। घटना का पूरा नजारा पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं घटना के बाद पीड़ित युवक किसी तरह थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा जारी है।
दरअसल, मामला थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र का है। जहां देवी मंदिर के निकट शशांक नाम का एक युवक किसी काम से जा रहा था। तभी 6 से 7 की संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक को रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। दबंगों ने पीड़ित युवक शशांक को बुरी तरह से गिरा गिराकर पीटा।
घटना का यह पूरा नजारा एक स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं घटना के बाद पीड़ित युवक ने बुढ़ाना कोतवाली में पहुंचकर आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। सीओ विनय गौतम का कहना है कि पूरे मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक एमएस गिल कर रहे हैं। फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
25 Mar 2021 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
