9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक को सड़क पर गिरा-गिराकर पर पीटा, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

Highlights: -मामला बुढ़ाना थाना क्षेत्र का है -पुलिस ने एक आरोपी कोे गिरफ्तार कर लिया है -अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_from_2021-03-25_14-28-47.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुजफ्फरनगर। जनपद में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने दबंगई दिखाते हुए सरेराह एक युवक की जबरदस्त पिटाई कर दी। फिर उसे छोड़कर फरार हो गए। घटना का पूरा नजारा पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं घटना के बाद पीड़ित युवक किसी तरह थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा जारी है।

यह भी पढ़ें: कोरोना की रफ्तार तेज, बॉर्डर पर फिर शुरू हुई Covid जांच, शादी-समारोह को लेकर भी बड़ा आदेश

दरअसल, मामला थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र का है। जहां देवी मंदिर के निकट शशांक नाम का एक युवक किसी काम से जा रहा था। तभी 6 से 7 की संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक को रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। दबंगों ने पीड़ित युवक शशांक को बुरी तरह से गिरा गिराकर पीटा।

यह भी देखें: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर फिर शुरू होगी रैंडम कोरोना जांच

घटना का यह पूरा नजारा एक स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं घटना के बाद पीड़ित युवक ने बुढ़ाना कोतवाली में पहुंचकर आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। सीओ विनय गौतम का कहना है कि पूरे मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक एमएस गिल कर रहे हैं। फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग