
भारत में बुर्के पर प्रतिबंध लगाने को लेकर हिंदू संगठन ने कर दिया बड़ा ऐलान, देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर। जनपद में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को हिंदू संघर्ष समिति के बैनर पर श्रीलंका की तर्ज पर भारत में भी बुर्के पर बैन लगाने की मांग को लेकर कचहरी परिसर में प्रदर्शन किया। जिसके बाद हिन्दू संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने हाथ में बैनर लेकर कचहरी में प्रदर्शन किया।
इसके साथ ही उन्होंने बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। इस दौरान हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार उर्फ साधु ने कहा कि उन्होंने मांग की है कि पिछले सप्ताह श्रीलंका में इस्लामिक आतंकवादी समूह राष्ट्रीय ताहिथ जमात के द्वारा किए गए। बम विस्फोट में सैकड़ों निर्दोष लोगों की जान चले जाने के बाद श्रीलंका सरकार ने बुर्के पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।
इसके अलावा भारत भी अनेकों बार मुस्लिम आतंकवादियों का शिकार बन चुका है। अनेकों बार यह तथ्य सामने आ चुका है कि विभिन्न मदरसों एवं बुर्के का आतंकवादियों द्वारा देश विरोधी गतिविधियों में प्रयोग किया गया है। इस दौरान हिन्दू संघर्ष समिति के पदाधिकारी ने कहा कि जब रावण के देश श्रीलंका में बुर्के पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है तो भगवान श्री राम के देश में बुर्के पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया जा सकता।
Published on:
04 May 2019 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
