12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक चचेरी बहन से करता था प्यार, जब घर पहुंचा तो मच गई चीख-पुकार

बताया जा रहा है मृतक युवक अपने सगे चाचा की लड़की से प्रेम करता था। दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिवार वालों को दोनों का प्यार नागवारा गुजरा।

2 min read
Google source verification
shamli

युवक चचेरी बहन से करता था प्यार, जब घर पहुंचा तो मच गई चीख-पुकार

शामली। जनपद के गढ़ीपुख्ता थाना इलाके में ऑनर किलिंग की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते लड़के की जहर देकर हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप मृतक के चाचा व दो अन्य लोगों पर लगा है।बताया जा रहा है मृतक युवक अपने सगे चाचा की लड़की से प्रेम करता था। दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिवार वालों को दोनों का प्यार नागवारा गुजरा।

यह भी पढ़ें : दहेज में स्विफ्ट कार ना मिलने पर विवाहिता आैर उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या

आरोप है कि इसके चलते ही युवक को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।दरअसल, मामला शामली जनपद के गांव गढ़ी अब्दुल्लाखां का है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते अमित नाम के युवक की जहर देकर हत्या कर दी गई। मृतक अमित का अपने चाचा की लड़की से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। जो काफी दिनो से एक दूसरे से छिप-छिप कर मिलते व बात करते थे।

यह भी पढ़ें : पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर चलीं गोलियां, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

दोनों के प्रेम प्रसंग की खबर परिजनों को लग गई थी। दोनों के प्रेम विवाद को लेकर पूर्व में भी गांव मे कश्यप खाप की एक पंचायत हुई थी। जिसमें दोनों को भाई बहन की तरह रहने का निर्णय लिया था। लेकिन उसके बावजूद भी प्रेमी अमित व प्रेमिका का प्यार परवान चढ़ता गया। जिसके विरोध में बीती रात लड़की का पिता देवेन्द्र कुमार मृतक अमित के घर पहुंचा और अमित को अपने साथ घर ले गया था। आरोप है कि लड़की के परिजनों ने अमित को जहर दे दिया। जिसके सेवन से अमित बदहवास हालत में अपने घर पहुंचा और सारी आप बीती परिजनों को बताई, जहां से परिजन अमित को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते मे ही अमित ने दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें : खेत में पानी चलाने गया था पूर्व प्रधान का भाई, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मच गई चीख पुकार

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं लड़के के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एएसपी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने परिवार के ही देवेन्द्र, तेजेन्द्र व एक अन्य पर आरोप लगाकर तहरीर दी है। आरोपी लोग घटना के बाद से ही परिवार सहित मौके से फरार हो गए हैं। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।