scriptमुजफ्फरनगर में चल रहा था हुक्का बार, छापेमारी में मिले कई तरह फ्लेवर, देखें वीडियो | Hookah bar was going on in Muzaffarnagar, many flavors found in raids | Patrika News

मुजफ्फरनगर में चल रहा था हुक्का बार, छापेमारी में मिले कई तरह फ्लेवर, देखें वीडियो

locationमुजफ्फरनगरPublished: Sep 13, 2020 06:24:49 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

नई मंडी में चल रहा था हुक्का बार
पुलिस काे मिली थी शिकायत
आधी रात के हुई छापेमारी

hukka_bar.jpg

hukka

https://youtu.be/dkAnGMphGpo
मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar) बड़े शहरों की तर्ज पर अब छोटे शहरों में भी हुक्का बार चलने लगे हैं। मुजफ्फरनगर पुलिस (muzaffarnagar police) ने हुक्का बार ( hukka bar ) में छापेमारी की है।

यह भी पढ़ें

पंचायत चुनाव में होने वाला था बड़ा खेल, पुलिस ने पहले ही प्लान कर दिया फेल

थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक हुक्का बार पर छापेमारी की जिसमें हुक्का बार चलाने वाले तीन लोगों को काे ग्राहकों को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से पांच हुक्के व कई प्रकार का अलग-अलग फ्लेवर व तम्बाकू व 1500 रुपए की नकदी बरामद की है। जानकारी के अनुसार यह हुक्का बार पिछले काफी समय से पुलिस की नाक के नीचे संचालित हो रहा था, जिसमें पुलिस ने शनिवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की।
यह भी पढ़ें

नीट परीक्षा के लिए तीन घंटे पहले लग गई लाइन, सैनेटाइजर और पानी ले जाने की मिली अनुमति

मामला थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है जहां क्षेत्राधिकारी नई मंडी धनंजय कुशवाहा को मुखबिर द्वारा भोपा रोड पर एक हुक्का बार संचालित होने की जानकारी मिली थी। सीओ ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी करते हुए करते हुए हुक्का बार में काम कर रहे तीन युवकों अनमोल, सुनील व आस मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से दो ग्राहकों को गिरफ्तार किए हैं। माैके से पांच हुक्के, कई तरह के तंबाकू के फ्लेवर और 1400 रुपये की नकदी बरामद की है। बताया जा रहा है कि नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव बझेड़ी निवासी एक युवक इस हुक्का बार को संचालित कर रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो