13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजदूर ने मांगे तीन सौ रुपये तो होटल मालिक ने उठा लिया ये खाैफनाक कदम

पुलिस की टीमों ने शुरू की छापेमारी

2 min read
Google source verification
rampur news

मजदूर ने मांगे तीन सौ रुपये तो होटल मालिक ने उठा लिया ये खाैफनाक कदम

रामपुर।यूपी के रामपुर जिले में महज तीन सौ रुपये के लिए एक होटल मालिक ने मजदूर के साथ एेसा काम कर दिया।जिसे जानकर सब लोग दंग रह गये। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मालिक समेत अन्य तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गर्इ है।

यह भी पढ़ें-बाइक सवार बदमाशों ने महिला को अगवा कर की दरिंदगी, पीड़िता की हालत गंभीर

यह है पूरा मामला

घटना मिलक खानम के हजीरा गाओं की है। यहां तिराहे पर एक होटल में मुश्तफा उर्फ कुन्नू काम साफ-सफार्इ का काम करता था। एक दिन अचानक ही होटल मालिक ने मुस्तफा को अपने होटेल से काम करने को मना कर दिया। साथ ही उसे कहीं आैर काम तलाशने के लिए कह दिया। इस पर मजदूर ने होटल मालिक से अपनी मजदूरी के तीन सौ रुपये की मांग की। आरोप है कि इस बात भड़के होटल मालिक ने मजदूर को तीन सौ रुपये देने की जगह उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे मजदूर की मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें-मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद जेल में इस काम के मांगे जा रहे रुपये!

मुकदमा दर्ज कर आरोपी होटल मालिक की तलाश जारी

वहीं वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि मृतक परिवार की तहरीर पर होटल स्वामी समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। तीनो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है। लगातार टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। तीन सौ रुपये कि मजदूरी मांगने को लेकर कत्ल हुआ है।