7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस जिले के स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों से की जा रही अवैध वसूली, महिलाओं ने काटा हंगामा

नगर के मोहल्ला अफगानान निवासी महिला शबीला पत्नी असगर ने अस्पताल में मौजूद स्टाफ नर्स पर गंभीर आरोप लगाए।

2 min read
Google source verification
phc kairana

इस जिले के स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों से की जा रही अवैध वसूली, महिलाओं ने काटा हंगामा

शामली: कैराना में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ के मनमाफिक तरीके से चल रहा है। अस्पताल में आने वाले मरीजों से खुली लूट-खसोट की जा रही है। महिलाओं को एंटीबायोटिक इंजेक्शन के नाम पर तीमारदारों से 80 रूपये तक की अवैध वसूली की जा रही है। जबकि सरकार ने यह इंजेक्शन अस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध कराए हुए हैं। अस्पताल में व्यवसाय बन चुका वसूली का यह धंधा अस्पताल प्रभारी की नाक तले स्टाफ नर्स द्वारा बखूबी अंजाम दिया जा रहा है।

यह भी पढे़ं-सेना का जवान पाकिस्तानी गर्लफ्रैंड को भेजता था सैन्य इलाके में खडे़ होकर ली गई सेल्फी, गिरफ्तार

ऐसा ही एक मामला कैराना के मायापुर रोड पर स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला। बुधवार को अस्पताल में महिलाओं ने वसूली के विरोध में हंगामा खड़ा कर दिया। नगर के मोहल्ला अफगानान निवासी महिला शबीला पत्नी असगर ने अस्पताल में मौजूद स्टाफ नर्स पर गंभीर आरोप लगाए। महिला का कहना था कि वह अपनी पुत्री सुहाना की दवाई लेने के लिए अस्पताल में आई थी। पर्ची बनवाई और दवाई भी लिखी गई। आरोप है कि इसके बाद स्टाफ नर्स प्रतिभा ने एंटीबायोटिक इंजेक्शन के बाहर से मंगाकर लगाने के लिए उससे 80 रूपये वसूल किए, जबकि रूपये लेने के बाद अस्पताल से ही इंजेक्शन लगा दिया गया।

यह भी पढ़ें-विधायक के करीबी को उठा ले गई हरियाणा की सीआईए टीम, मची खलबली

महिला ने बताया कि रूपये नहीं देने की सूरत में उसे इंजेक्शन लगाने से मना कर दिया गया और बाहर का रास्ता देखने को कहा गया। वहीं, अफगानान की ही महिला सम्मो पत्नी मीरहसन ने बताया कि उससे पिछले पांच दिनों से इंजेक्शन लगाने के लिए 60-60 रूपये लिए जा रहे हैं। वह गरीब है, इसलिए सरकारी अस्पताल में आती हैं और यहां भी उनसे रूपये लिए जा रहे हैं, तो इससे बेहतर है कि कहीं प्राईवेट अस्पतालों में ही अपने मरीज दिखा लें, लेकिन उनका इतना जुगाड़ नहीं है। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि गर्भवती महिलाओं से भी अस्पताल में वसूली की जाती है। महिलाओं ने विभाग के उच्चाधिकारियों से स्टाफ नर्स को सस्पेंड कराने की मांग की। इसके बाद महिला किसी प्रकार शांत हुई।

अस्पताल प्रभारी की छत्रछाया में वसूली
बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रभारी की नाक के तले लंबे समय से स्टाफ नर्स ने जैसे अस्पताल में ही अपना खुद का दवाखाना बना लिया है। मरीजों का कहना है कि वह कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। यही कारण है कि अस्पताल में आने वाले मरीजों की जेबों को ढीला किया जा रहा है।

महिलाओं के आरोपों के बाद सफाई देते हुए नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. प्रवीण ने कहा कि अस्पताल में जो इंजेक्शन नहीं हैं, उन्हें बाहर से लाने को कहा जाता है। वसूली के बारे में वह कुछ नहीं कहेंगे। वहीं सीएमओ डॉ. राजकुमार ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। आप कैराना सीएचसी प्रभारी डॉ. भानु प्रकाश से इस बारे में बात कर लें।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग