
पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, मिला यह सामान
मुजफ्फरनगर। थाना सिखेड़ा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल एक तमंचा, कारतूस और दो चाकू बरामद किये हैं। पुलिस अभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस जांच में और भी कई घटनाओं का खुलसा कर सकती है।
दरअसल मुज़फ्फरनगर के सिखेड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों शहजाद, नौशाद और चन्दू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शातिर चोरों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकल जो कि कोतवाली नई मंडी और थाना सिविल लाइन क्षेत्र से चोरी की गई थीं, वो बरामद की हैं। साथ ही एक 12 बोर का तमंचा, कारतूस और दो चाकू भी बरामद किये हैं। वहीं पुलिस गिरफ्तार चोरों को रिमाण्ड पर लेकर जानकारी जुटाने की बात कह रही है। पुलिस को आरोपियों से पूछताछ के बाद और भी कई घटनाओं के खुलने की उम्मीद है।
Published on:
17 Oct 2018 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
