
मुजफ्फरनगर. बीती रात बदमाशों ने नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर एक पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया। बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाश हाथों में हथियार लेकर पेट्रोल पंप के कार्यालय में घुसे, जहां पर 2 कर्मचारी बैठे हुए थे। बदमाशों ने हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए मारपीट की और वहां रखी लगभग 5 से 10 हजार रूपये की नगदी लूटकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए।
लूट की यह वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी कई घंटे बीतने के बाद उस समय हुई। जब पेट्रोल पंप के मालिक ने थाने में तहरीर दी और तहरीर देने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए लूट का मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया, जिसमें लूट की सारी वारदात कैद हो गई थी। इसमें आप भी साफ तौर पर देख सकते हैं कि पहले दो नकाबपोश बदमाश हाथों में हथियार लिए केबिन में घुस जाते हैं।
जहां पर पैट्रोल पंप के दो कर्मचारियों को मारपीट कर हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए वहां रखी नगदी लूट लेते हैं। तभी दोनों बदमाशों के दो अन्य साथी केबिन में घुसते हैं। इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो जाते हैं। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश करने में जुटी है और साथ ही साथ सीसीटीवी में कैद इन चारों बदमाशों के फोटो सोशल मीडिया और अन्य तरीके से भी बदमाशों को चिन्हित करने में जुटी है।
Published on:
02 Nov 2019 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
