
शामली। भारतीय वायुसेना का एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में तवांग क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई। इसमें उत्तर प्रदेश के शामली शहर का एक जवान भी शामिल था। जो इस हादसे के कारण मौके पर ही शहीद हो गया। जवान के मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के मुताबिक शहीद जवान कोलकता के बैरकपुर में तैनात थे और अपनी टीम के साथ अरुणाचल के लिए हेलीकॉप्टर से निकले थे।
बता दें कि जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र के कस्बा एलम निवासी गौतम पवार 6 वर्ष पूर्व भारतीय वायु सेना में भर्ती हुए थे, वर्तमान में उनकी तैनाती कोलकाता के बैरकपुर में थी। गौतम पवार अपनी टीम के साथ एक हेलीकॉप्टर में अरुणाचल प्रदेश के चाइना बॉर्डर पर किसी कार्य के लिए निकले थे, लेकिन किसी कारणवश उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर क्रैश होने से गौतम पवार समेत उसके 7 अन्य साथियों की भी मौत हो गई।
गौतम पवार वायुसेना में एक सहायक इंजीनियर के पद पर तैनात थे, पवार के मौत की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पवार के शहीद होने की सूचना उसके परिजनों को वायु सेना के अधिकारियों ने फोन के द्वारा दी है। बताया जा रहा है कि शहीद जवान का शव उनके पैतृक कस्बे में शनिवार की सुबह तक पहुंच जाएगा।
क्या है पूरा मामला
दरअसल शुक्रवार की सुबह छह बजे अरुणाचल प्रदेश में इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) का एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में विंग कमांडर विक्रम उपाध्याय, स्कवाड्रन लीडर एस तिवारी, मास्टर वारंट ऑफिसर (एमडब्ल्यूओ) एके सिंह, सार्जेंट गौतम पवार, सार्जेंट सतीश कुमार और आर्मी के ई बालाजी और एचएन डेका शहीद हो गए हैं। वैसे इस हादसे की पुष्टि आईएएफ की ओर से कर दी गई है। वहीं इंडियन एयरफोर्स ने इस घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के आदेश दे दिए हैं।
Published on:
06 Oct 2017 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
