
बीजेपी को खतौली विधानसभा सीट हराने के बाद रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी बदले से नजर आ रहे हैं। जयंत रविवार को खतौली पहुंचे थे। यहां जयंत ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जयंत ने केंद्र और यूपी सरकार पर तीखे हमले किए।
जयंत चौधरी ने कहा, "किसानों से जुड़े आंकड़े सरकार नहीं छाप रही। आपसे बिल वसूलने सरकार के दलाल आपके दरवाजे पर तो आ जाते हैं,लेकिन गन्ने का बकाया भुगतान करने को तैयार नहीं है।"
पीएम मोदी पर निशाना
रालोद अध्यक्ष ने पीएम मोदी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, सेना में चार साल की नौकरी क्यों लाई गई। सरकार तो कहती है कि पैसे नहीं। फिर ये नया संसद भवन कैसे बन रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए हवाई जहाज पर पैसा क्यों खर्च किया जा रहा। इसके साथ ही जयंत ने आगमी फिल्म ‘पठान’ को लेकर भी बयान दिया। जयंत ने कहा कि देश को पता लग गया है कि ये लोग बंद कमरे में कैसी फोटो देखते हैं।
Published on:
19 Dec 2022 07:02 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
