
शामली। कैराना लोकसभा सीट को लेकर हसन परिवार के बीच शुरू हुई चुनावी जंग अब तीखे आरोप-प्रत्यारोपों में तब्दील हो गई है। लोकदल प्रत्याशी कंवर हसन ने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी भाभी एवं सपा-रालोद गठबंधन से रालोद प्रत्याशी तबस्सुम हसन तथा भतीजे नाहिद हसन पर तीखा हमला बोला। मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिस हैंडपंप के हत्थे ने 5 साल पहले तलवार का काम किया था, उसी हैंडपंप के चुनाव निशान पर तबस्सुम चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि हैंडपंप से पानी नहीं, बल्कि खून निकलता है।
मंगलवार को रात कैराना कस्बे के मोहल्ला छड़ियान में आयोजित जनसभा के दौरान लोकदल प्रत्याशी चौधरी कंवर हसन ने कहा कि 2013 के सांप्रदायिक दंगे में जिन लोगों ने बेसहारा मुस्लिमों पर अत्याचार किया था, उस अत्याचार को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। कंवर हसन ने कहा कि आज उनकी भाभी उसी पार्टी के निशान पर चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ हमने और नाहिद ने मुकदमे दर्ज कराए थे, आज उनके साथ कैसे खड़े हो जाएं। कंवर हसन ने कहा कि हमारे कंधे पर रखकर हथियार चलाना चाहता है रालोद, ताकि सीट उसके खाते में चली जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी रालोद इस सीट पर अपना हक जताकर जयंत चौधरी को चुनाव लड़ाना चाहती है।
भाजपा पर प्रहार करते हुए कंवर हसन ने कहा कि भाजपा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। ऐसे योगी और मोदी तो यहां सैकड़ों फिरते हैं। भाजपा के खिलाफ कोई नहीं बोल सकता, जो बोलेगा जेल में डाल दिया जाएगा, लेकिन हम भाजपा से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और रालोद में कोई फर्क नहीं है, दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
इस मौके पर कैराना नगर पालिका परिषद के चेयरमैन हाजी अनवर हसन ने कहा कि जिस तरह उन्हें कैराना के हिंदू-मुस्लिमों ने मिलकर नगर पालिका का चेयरमैन बनाया है, उसी तरह कैराना लोकसभा उपचुनाव में एकजुटता दिखाई जाएगी। हाजी अनवर हसन ने कहा कि हैंडपंप के हत्थे ने 2013 में तलवार का काम किया था और मजलूमों पर वार किया था। अब सिर्फ छह महीने का सांसद चुने जाने की बात नहीं है, बल्कि रालोद का मकसद भविष्य में इस सीट पर मुसलिमों का हक छीनना है।
वहीं, नगर पंचायत झिंझाना चेयरमैन नौशाद कुरैशी ने कहा कि सपा विधायक नाहिद हसन ने कुरैशी बिरादरी को नुकसान पहुंचाया है। निकाय चुनाव में झिंझाना में उनकी जीत होने पर विधायक नाहिद हसन बधाई देने तक नहीं आए थे। इस दौरान कैराना नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन हाजी अब्दुल अजीज अंसारी, सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी जमशेद कुरैशी ने की।
Published on:
17 May 2018 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
