26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुजफ्फरनगर

Video प्रदूषण मुक्त हाेगी काली नदी, एनजीटी के आदेश पर पटरी-पटरी चलकर डीएम ने किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। काली नदी जल्द प्रदूषण मुक्त हाे जाएगी। एनजीटी के आदेशों के बाद जिला प्रशासन ने भी इसके लिए कमर कस ली है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे काली नदी और नदीं पर लगे एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया है। इस दाैरान वह पटरी-पटरी चली और काली नदी के साथ-साथ हिंडन नदी को प्रदूषण मुक्त कराने के काम की प्रगति का निरीक्षण किया।

Google source verification

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी के निर्देश पर पिछले दो माह से भी अधिक समय से काली नदी को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए कार्य चल रहा है। इसके तहत काली नदी के दोनों और लगभग 60 किलोमीटर लंबा तटबंध और रास्ता बनाया गया है। साथ ही गांव के प्रदूषित पानी को काली नदी में जाने से रोकने के लिए एक तालाब बनाया गया है और सामुदायिक शौचालय भी निर्मित की कराए जा रहे हैं। 234 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एक नए एसटीपी प्लांट का शिलान्यास भी केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने पिछले दिनों किया है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने अब काली नदी के तट पर बने एसटीपी प्लांट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने भूमिया प्वाइंट पर चल रही साफ सफाई के कार्य को देखा और इस कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके साथ स्थानीय निकाय प्रभारी अजय अम्बष्ट और एसपी क्राइम दुर्गेश सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।