6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांवड़ यात्रा के दौरान बजरंग दल ने उठाई राम मंदिर की मांग, लोगों ने की फूलों की वर्षा, देखें वीडियो

इस कांवड़ के जरिए उस मांग को उठाया गया है जो मांग कई सालों से करोड़ों लोग करते आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
ram mandir

कांवड़ यात्रा के दौरान बजरंग दल ने उठाई राम मंदिर की मांग, लोगों ने की फूलों की वर्षा, देखें वीडियो

मुजफ्फरनगर। श्रावण मास में लाखों कांवड़ियां शिव को प्रश्न करने के लिए जल व कांवड़ अर्पित करते हैं। वहीं इन्ही कांवड़ों के बीच एक ऐसी अनोखी कांवड़ आई है जिसे देखने लिए लोग जुट रहे हैं। दरअसल, इस कांवड़ के जरिए उस मांग को उठाया गया है जो मांग कई सालों से करोड़ों लोग करते आ रहे हैं। ये वह मांग है जिसके चलते यूपी से लेकर देश की राजनीति में भूचाल आ जाता है। जो भी नेता उस मांग के पक्ष में बोलता है वो विवादों में घिर जाता है।

यह भी देखें : मेरठ की इस खास कांवड़ यात्रा में दिखी अयोध्या के 'राम मंदिर' की झलक

दरअसल, ये कांवड़ियां हरिद्वार से गंगा जल लेकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर की झांकी लेकर निकले हैं और लोगों से राम मंदिर बनवाने में सहयोग के लिए अपील करते आ रहै हैं। इस कांवड़ की सुरक्षा में पुलिस एस्कॉर्ट भी चल रही है ।यही कारण है कि ये कांवड़ चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसे मेरठ से बजरंग दल के प्रदेश संयोजक बलराज डूंगर के नेतृत्व में सैंकड़ों युवक इस भव्य राम मंदिर की झांकी को हरिद्वार से लेकर चले हैं और ये अब मेरठ के प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर में जल अर्पण करेंगे।

यह भी पढ़ें : कांवड़ लाने के लिए यह शिवभक्त बन गया 'बाहुबली', जिधर से गुजरा, दंग रह गए सभी

इस कांवड़ का जगह-जगह फूल की वर्षा के साथ स्वागत किया जा रहा है और लोग भी इसे बढ़ चढ़कर देखने रहे हैं। कांवड़ के साथ चल रहे शिव भक्त ‘राम लला हम आएंगे मंदिर वही बनाएंगे’ के नारे के साथ अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग को लेकर लोगो से अपील कर रहे हैं। इस झांकी की सुरक्षा में पुलिस एस्कॉर्ट लगाया गया है जो कि इस कांवड़ के साथ साथ चल रही है। इस कांवड़ यात्रा के आयोजक बलराज डूंगर ने बताया कि हम जो कांवड़ लेकर जा रहे हैं उसका नाम है ‘एक कांवड़ राम मंदिर के नाम’।

इस कांवड़ के पीछे का उद्देश्य केवल भगवान राम के मंदिर का शीघ्र निर्माण करना है। इसलिए भगवान शंकर की गोद में बैठकर के प्रार्थना करने के लिए बजरंग दल मेरठ के कार्यकर्ता इस कांवड़ को लेकर चल रहे हैं। आज इसका केवल एक ही उद्देश्य है। अब हिंदुओं का सब्र टूट रहा है और देश का प्रत्येक बच्चा-बच्चा चाहता है कि हम को राम चाहिए, क्योंकि दुनिया शांति चाहती है। लेकिन शांति का मार्ग भारत की धरती से होकर जाता है और शांति तब मिलेगी जब राम के मंदिर का निर्माण होगा।

यह भी पढ़ें : शिवलिंग का जलाभिषेक करते समय इन बातों का रखें विशेष ख्याल, भोलेनाथ लगाएंगे नैया पार

इस देश को अगर विश्व गुरु बनाना है तो राम के मंदिर का निर्माण करना होगा और सब की यही कामना है। जब तक राम मंदिर का निर्माण नहीं होता, तब तक यह सारे संकट हम सब पर मंडराते रहेंगे और देश के अंदर किसी को भी अगर मोक्ष की प्राप्ति करनी है तो राम के नाम से ही मोक्ष की प्राप्ति होगी। इस देश के सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि राम के चरणों में चले जाओगे तो सभी पाप नष्ट हो जाएंगे और मुक्ति मिल जाएगी। अन्यथा मुक्ति नहीं मिलेगी।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग