29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanwar Yatra परोस दिया प्याज का खाना! गुस्साए कांवड़ियों ने कर दी ढाबे में तोड़फोड़

Kanwar yatra कांवड़ियों ने हंगामा किया तो कारीगर फरार हो गया

less than 1 minute read
Google source verification
Kanwar Yatra

घटना के बाद टूटी पड़ी कुर्सियां

( Kanwar Yatra ) मुजफ्फरनगर में ढाबा संचालक ने कांवड़ियों को प्याज और लहसुन में तड़का लगा खाना परोस दिया! इससे कांवड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ढाबे में तोड़फोड़ कर दी। कांवड़ियों का गुस्सा देखकर कारीगर फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

छपार थाना क्षेत्र में हुई घटना ( Kanwar Yatra )

यह घटना छपार थाना क्षेत्र की है। यहां कांवड़ मार्ग पर पेरई तिराहे के पास कांवड़ियों ने एक ढाबे पर खाना खाया। कांवड़ियों का आरोप है कि खाने में प्याज थी। इसके बाद इन्होंने हंगामा कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि कांवड़ियों ने ढाबे में तोड़फोड़ कर दी। ये कांवड़ियां हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे थे। पेरई तिराहे पर पेरई गांव के ही रहने वाले प्रमोद कुमार का ढाबा है। दस से अधिक कांवड़ियां इस ढाबे पर रुके और खाना ऑर्डर किया। खाना देखकर कांवड़ियों ने उसमे प्याज होने की बात कहते हुए हंगामा कर दिया।

ढाबे की पिछले रास्ता से भाग गया कारीगर ( Kanwar Yatra )

जब कांवड़ियों ने हंगामा किया तो ढाबे का कारीगर पिछले रास्ते से फरार हो गया। गुस्साए कांवड़ियों ने कुर्सियां तोड़ डाली। इसके बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह कांवड़ियों के समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव का कहना है कि कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया था। कारीगर डरकर भाग गया। ढाबा संचालक का कहना है कि भ्रम की स्थिति के कारण ऐसे हालात बने। पुलिस ( Muzaffarnagar Police ) के अनुसार इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। कांवड़ियों के समझा-बुझाकर भेज दिया गया है अगर कोई तहरीर आती है तो अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Story Loader