खतौली में दिलचस्प हैं बीते 4 चुनाव के आंकड़े, उपचुनाव में क्या RLD पाट पाएगी 16 हजार वोट का फासला
मुजफ्फरनगरPublished: Nov 15, 2022 07:28:13 am
खतौली विधानसभा में बीते 4 चुनावों में बसपा लगातार नीचे गई है, तो भाजपा हर चुनाव में मजबूत हुई है। ऐसे में बसपा के ना होने से उपचुनाव में किसको फायदा होने जा रहा है।
उत्तर प्रदेश की खतौली सीट पर हो रहे उपचुनाव में एक तरफ आरएलडी-सपा गठबंधन है तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी। बसपा और कांग्रेस के चुनाव में ना उतरने से भाजपा-आरएलडी में सीधा मुकाबला हो गया है।