20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनाव में BJP के बहिष्कार का ऐलान, गालीबाज नेता के समर्थन में फैसला

खतौली में हो रहे उप-चुनाव में त्यागी समाज ने बीजेपी के बॉयकाट का ऐलान किया है। नोएडा में गालीबाज श्रीकांत त्यागी को जेल में भेजने पर त्यागी सामाज ने नाराजगी जताई है।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp_election.jpg

उत्तर प्रदेश में जल्दी ही तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें से एक विधानसभा सीट खतौली है। यह सीट मुजफ्फरनगर जिले में पड़ती है। बीजेपी उपचुनाव में जीत की दावेदारी ठोंक रही है, लेकिन यहां के त्यागी समाज बगावती हो गया है। उसने BJP को वोट नहीं देने का ऐलान कर दिया है।

BJP नेताओं को गांव नहीं घुसने देने की धमकी
खतौली में उपचुनाव में बीजेपी के बहिष्कार करने की बात की गई है। स्थानीय त्यागी समाज ने विरोध के स्वर बुलंग कर दिए हैं। इस मुद्दे पर क्षेत्र के नावला गांव में एक बैठक हुई। इसमें त्यागी समाज ने फैसला लिया कि बीजेपी का पूरी तरह से विरोध करेंगे और गांव में घुसने नहीं देंगे।

इस बैठक में शामिल रहे दीपक कुमार त्यागी ने बताया कि "त्यागी समाज का 99 प्रतिशत वोट बीजेपी को जाता रहा है। वोट के बदले में समाज के लोगों उत्पीड़न का सामना ही करना पड़ा है"। मुजफ्फरनगर का यह गांव त्यागियों की राजधानी है। हम भूलते नहीं"।

श्रीकांत पर एक्शन से त्यागी समाज नाराज
दरअसल, नोएडा में एक गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह महिला से बदसलूकी कर रहा था। त्यागी को बीजेपी से जुड़ा बताया गया था। हालांकि प्रकरण के बाद पार्टी ने गालीबाज नेता से पल्ला झाड़ लिया था। इसके बाद त्यागी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर भी चला था। इसी मुद्दे पर पूरा त्यागी समाज भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हो गया है। अब समाज के लोगों ने पार्टी का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है।