
पहली बार हुए किन्नर सम्मेलन में भाजपा सांसद समेत इन दिग्गजों ने की शिरकत, देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर। जनपद में किन्नरों का अखिल भारतीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा सांसद संजीव बालियान उत्तर प्रदेश भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर सुभाष चंद शर्मा व नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अंजू अग्रवाल सहित कई दिग्गजों ने पहुंचकर दुआएं ली। जिन्होंने किन्नरों को कार्यक्रम के लिए हर संभव मदद करने का भी आश्वाशन दिया।
जनपद मुजफ्फरनगर में पहली बार हुए इस किन्नर सम्मेलन में देश भर से हजारों किन्नर शामिल हुए। किन्नरों ने इस सम्मेलन के जरिये देश की समृद्धि आम जनमानस की सुख समृद्धि के लिए दुआए मांगी। सम्मेलन में भगवती जागरण का भी आयोजन किया गया। आयोजक हाजी नाजी महानायक तथा गुरु मनीषा नायक ने बताया कि सम्मेलन में देश भर से हजारों की संख्या में किन्नर शामिल होंगे और शाम को जागरण का आयोजन किया जाएगा।
सम्मेलन के दौरान किन्नर समाज के आपसी मुद्दों पर चर्चा की गई तथा देश की खुशहाली तथा देश की सुरक्षा में लगे फौजियों की सलामती आम जनमानस के लिए दुआ मांगी। ये सम्मेलन 30 तारीख तक चलेगा। 28 तारीख को कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कि अहिल्याबाई चौक से शुरू होकर शिव चौक तक पहुंचेगी। इस दौरान शिवचौक पर चांदी का छत्र चढ़ाने के साथ ही भगत सिंह रोड स्थित दरगाह पर भी चादर चढ़ाई जाएगी। इस दौरान दिल्ली राजस्थान व अन्य स्थानों से आए किन्नरों ने बताया कि वे देश की सलामती समृद्धि आम जनमानस परिवार वालों में बच्चे वालों के लिए दुआएं करती हैं समाज में किन्नरों के प्रति कुछ लोगों की दूसरी तरह की सोच है जो गलत है।
Published on:
23 Nov 2018 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
