
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर.उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी (Hitesh Chandra Awasthi) की सेवानिवृत्ति के बाद मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के रहने वाले 1987 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल (Mukul Goyal) को पुलिस महानिदेशक की कमान सौंपी गई है। उनके डीजीपी (UP DGP) बनने से मुजफ्फरनगर में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ। मां हेमलता भी बेटे की सफलता से बेहद खुश हैं।
यह भी पढ़ें- मुकुल गोयल बने यूपी के नए डीजीपी
मुकुल गोयल मूलरूप मुजफ्फरनगर (वर्तमान शामली) के रहने वाले हैं। उनका जन्म 22 फरवरी 1964 में शामली में हुआ था। आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल की प्रारंभिक शिक्षा शामली में हुई। उसके बाद हाई स्कूल बिहार के धनबाद से की और उच्च शिक्षा दिल्ली से की। इसके अलावा मुकुल गोयल आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं और एमबीए भी हैं। मुकुल गोयल के पिता महेंद्र कुमार गोयल बिहार में खनन विभाग में अधिकारी के पद पर तैनात थे। मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भारतीय कॉलोनी में उनका निजी आवास है। जहां उनकी माता हेमलता अकेली रहती हैं।
मां हेमलता बोलीं- मेहनत से पाया बड़ा मुकाम
तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल (Mukul Goyal IPS) के उत्तर प्रदेश का डीजीपी बनने की खबर जैसे ही मुजफ्फरनगर पहुंची तो खुशी की लहर दौड़ गई। उनकी माता जी को बधाई देने के लिए उनके रिश्तेदार और अन्य शुभचिंतकों ने उन्हें मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया। गुरुवार की सुबह मीडिया से बात करते हुए हेमलता ने कहा कि अगर किसी का बेटा इतने बड़े पद पर पहुंचता है तो खुशी तो होगी ही। उन्होंने बताया की मुकुल गोयल बेहद ही सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्ति है। इसके अलावा वह बचपन से ही मेहनती भी हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर आज इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है।
इन जिलों में दे चुके हैं अपने सेवा
गौरतलब है कि तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल अपने कार्यकाल में अमरोहा, जालोन, मैनपुरी, हाथरस, आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी, गोरखपुर, सहरानपुर और मेरठ जिलों के एसएसपी रह चुके हैं। मुकुल गोयल का सन 2004 में डीआईजी के पद पर प्रमोशन हुआ था। कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और 2009 में आईजी के पद पर प्रमोटिड होने के बाद बरेली जोन के आईजी के पद को भी सुशोभित कर चुके हैं।
गैलेंट्री अवार्ड व ग्रह मंत्रालय से अति उत्कृष्ट सेवा पदक सहित हासिल किए कई अवॉर्ड
बता दें कि मुकुल गोयल केंद्र में प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे हैं। पिछले कई दिनों डीजीपी पद के लिए अटकलें चल रही थीं। मुकुल गोयल आईटीबीपी, बीएसएफ, एनडीआरएफ में भी काम कर चुके हैं। यूपी में एडीजी रेलवे, सीबीसीआईडी और अखिलेश यादव की सरकार में सितंबर 2013 से मई 2015 तक यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी रह चुके हैं। मुकुल गोयल गैलेंट्री अवार्ड व ग्रह मंत्रालय से अति उत्कृष्ट सेवा पदक सहित कई अवॉर्ड भी प्राप्त कर चुके है।
Published on:
01 Jul 2021 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
