शामली। जिले में एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गयी, तो पंचायत ने उसके प्रेमी से उसकी शादी करवा दी। मामला कांधला कस्बे का है जहां पति की गैरमौजूदगी में महिला ने अपने प्रेमी को बुलाया था। पकड़े जाने पर विवाहिता के परिजनों ने उसके प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन जैसे ही मामला थाने पहुंचा तो प्रेमी और प्रेमिका पक्ष के लोग इकट्ठा हो गए। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों की पंचायत हुई, तो महिला ने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की जिद की। प्रेमिका की मांग को पंचायत ने स्वीकार करते हुए फरमान सुनाया कि प्रेमिका अपने पति के साथ नहीं रहेगी और पंचायत के बीच ही प्रेमी के साथ उसका निकाह करवा दिया गया।