9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 महीने पहले हुई थी महिला कांस्टेबल की शादी, अब रस्सी से लटका मिला शव

पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब थाना नगर कोतवाली में तैनात एक महिला कांस्टेबल का शव उसके मकान की तीसरी मंजिल पर छत से लटका मिला।

2 min read
Google source verification
police

10 महीने पहले हुई थी महिला कांस्टेबल की शादी, अब रस्सी से लटका मिला शव

मुजफ्फरनगर। पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब थाना नगर कोतवाली में तैनात एक महिला कांस्टेबल का शव उसके मकान की तीसरी मंजिल पर छत से लटका मिला। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। फिलहाल गृह कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला माना जा रहा है हालांकि मामले से संबंधित पूरी जानकारी पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी। एसएसपी सुधीर कुमार ने मौके पर पहुंचकर मृतका कांस्टेबल की मौत पर गहरा दुख जताया है।

यह भी पढ़ें : छात्रा के साथ पुलिसवालों ने गाड़ी में की गंदी हरकत, अब उसने खोला राज तो...

दरअसल, जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस विभाग में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब पुलिस को जानकारी हुई कि थाना नगर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही अनीता सिंह का शव उसके मकान में छत पर एक रस्सी में लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस के साथ साथ सीओ, एसपी सिटी ओमवीर सिंह व एसएसपी सुधीर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें : बाथरूम में नहा रही थी युवती तभी पहुंच गई पुलिस और तोड़ दिया दरवाजा, फिर जो हुआ...

थाना सिविल लाइन पुलिस ने मृतका सिपाही अनीता सिंह का शव छत से उतारकर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती तौर पर महिला सिपाही द्वारा ग्रह कलह के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाने की बात सामने आ रही है। हालांकि पूरे मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मृतका महिला सिपाही जनपद हाथरस की रहने वाली बताई जा रही है, जो वर्तमान में जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली में तैनात थी।

यह भी पढ़ें : एससी-एसटी प्रमोशन मामला, भाजपा नेता ने दिया ये बड़ा बयान

महिला सिपाही अनीता सिंह थाना सिविल लाइन क्षेत्र कि साकेत कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी। जिसका बुधवार को शव छत से लटका मिलने से पुलिसकर्मी हैरान हैं। महिला सिपाही अनीता सिंह की 2017 में नवंबर माह में शादी हुई थी। जिसका पति रेलवे विभाग में कार्यरत है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही जो तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग