24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रभु श्री राम की तोड़ी गई मूर्ति, प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां माहौल बिगाड़ने की कोशिश

मुजफ्फरनगर में असामाजिक तत्वों ने गांव दिनकरपुर स्थित मंदिर में श्रीराम की मूर्ति को खंडित कर दिया। मंगलवार सुबह मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को जैसे ही इसकी जानकारी हुई, तो लोगों में गुस्सा आ गया। वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

less than 1 minute read
Google source verification
murti_ram.jpg

असामाजिक तत्वों ने भगवान की मूर्ति तोड़ी, पुलिस ने स्थिति को संभाला।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात बदमाशों ने दुर्गा मंदिर में स्थापित श्रीराम की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी मंगलवार को दी। यह घटना दिनकरपुर गांव में हुई है।

पुलिस का मानना है कि तोड़फोड़ सोमवार रात को हुई होगी। इस बारे में मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह को थाना शाहपुर अंतर्गत गांव दिनकरपुर दुर्गा मंदिर में स्थापित प्रभु श्रीराम की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की सूचना मिली थी। सूचना पर एसपी क्राइम प्रशांत कुमार, सीओ बुढ़ाना एसडीएम बुढ़ाना मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने पहले ही बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस की फील्ड यूनिट ने काम शुरू कर दिया है और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस बीच, घटना को लेकर इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ग्रामीणों ने रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पा कर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।

यह भी पढ़ें: रामलला प्राण- प्रतिष्ठा का जश्न! लेजर और लाइट- शो से जगमगाया राम मंदिर, देखें वीडियो