
मुजफ्फरनगर। जिले में एक युवक की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक ने सोशल मीडिया पर दो मिनट का लाइव किया है। जिसके बाद युवक अचानक गिर गया। युवक ने मरने से पहले यह वीडियो किसी गाड़ी में बैठकर बनाया है। जिसमे उसने ज़हरीला पदार्थ खाकर अपने घरवालों से कई बार माफी मांगी। इसके बाद उसकी मौत हो गई। युवक का यह वीडियो अब वायरल हो चला है।
इस पूरे मामले में एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने जानकारी देते हुए बताया कि ये एक आशीष नाम का युवक है। जो जनपद मेरठ का रहने वाला था। वह मुजफ्फरनगर में किराये के मकान में रहता था और पास की ही एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। इसके द्वारा ज़हरीला पदार्थ खाकर सुसाइड किया गया है। सुसाइड करने से पहले आशीष अपने फेसबुक आकउंट पर लाइव आया। लाइव ब्रॉडकास्ट कर उसने अपने माता- पिता से माफी मांगते हुए परेशान होने की बात कहीं। साथ ही जहर खा लिया। वीडियो बनाते बनाते ही युवक गाड़ी में ही बेहोश होकर गिर गया। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया कर शव को मोर्चरी भिजवाया गया है। परिजनों को बुलाकर पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
26 Aug 2019 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
