25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों में हुआ विवाद तो दूसरे पक्ष ने गोलियों से भूनकर ले ली युवक की जान- देखें वीडियो

Highlights मामूली कहासुनी में आरोपी ने हत्या की वारदात को दिया अंजाम हत्या के बाद मौके से फरार हो गया आरोपी युवक पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

less than 1 minute read
Google source verification
murder_4.jpg

मुजफ्फरनगर। जिले में रविवार देर रात गांव के ही एक युवक ने मामूली विवाद के चलते दूसरे युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी । मामला बच्चों में हुए आपसी विवाद के बाद शुरू हुआ। दो दिन पहले हुए इस विवाद के बाद दोनों युवकों के बीच फिर कहासुनी हुई और जिसके बाद एक युवक ने दूसरे युवक को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से किसान की हुई मौत, परिवार ने अधिकारियों को दी चेतावनी

दरअसल मामला थाना बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव इटावा का है। यहां पर 2 दिन पहले बच्चों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद का ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर फैसला करा दिया। दो दिन बाद सोमवार को फिर दोनों युवक आमने सामने आ गये। जिसके बाद गांव के ही युवक सौरभ ने दूसरे युवक विजय राठी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच

वारदात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के मुताबिक मृतक एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और दो वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ़्फरनगर अभिषेक यादव ने बताया है की दो दिन पहले मोटरसाइकिल को लेकर मृतक युवक और आरोपी में विवाद हुआ था। जिसे लेकर ये हत्या की गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।