
Video: खेत में काम कर रहे किसान के घर में लगी आग, देखते ही देखते सब कुछ हो गया स्वाह
मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में बझेडी फाटक के निकट उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक गरीब किसान के खेत मे बने मकान में अचानक आग लग गई। खेत मे काम कर रहे किसान ने अपने घर से आग की लपटें उठती देख अंदर खेल रहे अपने बच्चों और पशुओं को किसी तरह घर से सुरक्षित निकाला। इसके साथ ही मामले की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मगर तब तक किसान का घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि किसान की सजगता के चलते उसके बच्चे व पशुओं की जान बच गई।
दोपहर के समय अचानक घर में लगी थी आग
मामला थाना नई मंडी क्षेत्र का है। जहां बझेडी फाटक के पास स्थित एक गरीब किसान इरफान ने अपने खेत मे ही घर बना रखा है। जिसमे अचानक दोपहर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घर में लगी आग की लपटों को देख कर किसान इरफान ने दौड़कर वहां खेल रहे अपने बच्चों और पशुओं को आनन-फानन में बाहर निकाला। साथ ही मामले की जानकारी पुलिस व दमकल विभाग को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। मगर तब तक किसान का घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
Published on:
02 Jul 2019 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
