रविवार को उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगात्मक परीक्षा 2016 के दौरान मेरठ के एक परीक्षा केन्द्र पर मुन्ना भाई पकड़ा गया जो ब्लूटूथ के जरिए नकल कर रहा था। उक्त मुन्ना भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि उक्त परीक्षा मेरठ के 26 केन्द्रों पर कराई जा रही थी। जिसमें करीब 14 हजार परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा 8 जोनल मजिस्ट्रेट व 26 सैक्टर मजिस्ट्रेट लगाये हुए थे।