15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमीन की परीक्षा में इस तरह नकल कर रहा था मुन्ना भाई

जैसे ही टीचर मुन्ना भाई के बगल से निकली तो उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी, इसके बाद वह पकड़ा गया

less than 1 minute read
Google source verification

image

sandeep tomar

Aug 22, 2016

men caught cheating in amin exam

men caught cheating in amin exam

मेरठ।
रविवार को उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगात्मक परीक्षा 2016 के दौरान मेरठ के एक परीक्षा केन्द्र पर मुन्ना भाई पकड़ा गया जो ब्लूटूथ के जरिए नकल कर रहा था। उक्त मुन्ना भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि उक्त परीक्षा मेरठ के 26 केन्द्रों पर कराई जा रही थी। जिसमें करीब 14 हजार परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा 8 जोनल मजिस्ट्रेट व 26 सैक्टर मजिस्ट्रेट लगाये हुए थे।




मेरठ के आर जी इंटर कालिज में अमीन की परीक्षा के दौरान मुन्ना भाई के पकड़े जाने से हड़कम्प मच गया। आज कालिज में जब अमीन की परीक्षा चल रही थी तो जयप्रकाश नाम का शख्स इलेक्ट्रानिक ब्लूटूथ डिवाइस के जरिये नकल कर रहा था। कमरे में टीचर राउंड पर जयप्रकाश के निकट पहुंची तो उसे आवाज सुनाई पड़ी। शक होने पर तुरन्त कंट्रोल रूम को सूचना दी गई।

आनन-फानन में चेकिंग दस्ता कमरे में पहुंचा और जयप्रकाश की तलाशी ली। कमरे में तलाशी के बाद सभी दंग रह गये। पकड़े गये मुन्ना भाई ने अपनी बनियान में एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगा रखी थी और कान में ब्लूटूथ। इस डिवाइस के जरिये धनौरा का रहने वाला जयप्रकाश अमीन की परीक्षा में नकल कर रहा था। फिलहाल लालकुर्ती थाने की पुलिस ने जयप्रकाश को हिरासत में ले लिया है।