20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुजफ्फरनगर में बीजेपी दफ्तर की दीवार तोड़ते समय गिरी मस्जिद की दीवार, इमाम की मौत

मुजफ्फरनगर में मस्जिद और भाजपा के पुराने दफ्तर की दीवार बिल्कुल चिपकी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
muzaffarnagar.png

मुजफ्फरनगर शहर में भारतीय जनता पार्टी के पुराने दफ्तर को तोड़ते समय बराबर में बनी मस्जिद की दीवार गिर गई।

मुजफ्फरनगर में इस हादसे में जमीयत उलेमा के शहर महासचिव मौलाना ताहिर कासमी की मौत हो गई। दरअसल ये घटना तब हुई जब पुराने दफ्तर की दीवार तोड़ी जा रही थी। दीवार के बराबर में ही मस्जिद के इमाम मौलाना ताहिर बैठे हुए थे। मौलाना दीवार के मलबे में दब गए।

यह भी पढ़ें: आज अपडेट हुए यूपी में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का भाव

दीवार गिरने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मलबा हटाया गया और इमाम को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। मौलाना ताहिर कासमी मुजफ्फरनगर के गांव रथेड़ी के रहने वाले थे।

नए दफ्तर में जाने के बाद पुरानी इमारत तोड़ रही भाजपा
मुजफ्फरनगर में शहर कोतवाली के पास में ही भारतीय जनता पार्टी का दफ्तर है। शहर के बीचों-बीच बने इस इमारत से कुछ दिन पहले भाजपा ने अपना ऑफिस शिफ्ट कर लिया है। भाजपा ने पुराने दफ्तर को खाली कर अब नई मंडी के गांधीनगर में अपना नया ऑफिस बना लिया है। ऐसे में पुराने ऑफिस की बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा है। इस बिल्डिंग की जगह नई इमारत बननी है।