17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी के अवैध संबंध के शक में मां ने उठाया खौफनाक कदम, बोली- तूफान में हो गया ऐसा

एक मां ने परिवार की इज्जत की खातिर बेटी के गलत चाल चलन को देखते हैं उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
death

बेटी के अवैध संबंध के शक में मां ने उठाया खौफनाक कदम, बोली- तूफान में हो गया ऐसा

शामली। यूं तो हम डीजिटल होने का दावां करते हैं लेकिन लोगों की सोच शायद अभी भी बरसो पुरानी ही है। यही कारण है कि परिवार की इज्जत के नाम पर हॉनर किलिंग थमने का नाम नहीं ले रही। ऐसा ही एक मामला शामली जिले के झिंझाना का सामने आया है। जिसमें एक मां ने परिवार की इज्जत की खातिर बेटी के गलत चाल चलन को देखते हैं उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें : अचानक हाथ में भ्रूण लेकर एसएसपी के सामने पहुंची नाबालिग,फिर बयां की एेसी दास्तां कि रो पड़ेंगे आप

वहीं बेटी की मौत का कारण मां ने आंधी-तूफान में जीने से गिर जाना बताया था। लेकिन यह मामला पहले दिन से संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। जिसके बाद मृतका के भाई ने अपने ही माता-पिता और भाई-बहन के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर अपनी बहन की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने घटना के करीब चार दिन बाद हत्यारी मां व पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद ने विपक्ष की इससे कर दी तुलना, सुनकर हस पड़े लोग

दरअसल, आपको बता दें कि यह पूरी वारदात जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव हथछोया की है, जहां आरोप है कि 3 दिन पूर्व 14 मई की रात्रि एक युवती की उसकी माँ-बाप-भाई-बहन ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। हत्या का कारण उसकी मां ने पहले तो तेज आंधी-तूफान में मकान की सीढ़ियों से गिरना बताया था। लेकिन युवती की मौत के बाद उसी के सगे भाई ने पुलिस तो तहरीर देकर हत्या करना बताया था।

यह भी पढ़ें : फूलपुर और गोरखपुर के सपा सांसदों ने यह कहकर साधा भाजपा पर निशाना, मची खलबली

जिसके बाद पुलिस ने मृतक की मां और पिता को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्हें बेटी पर किसी से अवैध संबंध होने का शक था। जिसके बारे में उससे कई बार पूछा लेकिन उसने कभी नहीं बताया। जिसके बाद एक दिन अचानक वह घर से लापता हो गई और जब वह घर पहुंची तो उससे पूछा तब भी वह कुछ नहीं बता पाई। फिर इस वजह से उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच में पाया गया है कि युवती की हत्या की गई है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।