
खेत में पानी चलाने गया था पूर्व प्रधान का भाई, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मच गई चीख पुकार
शामली। एक पूर्व प्रधान के भाई की अज्ञात बदमाशों ने पहले धारदार हत्यारों से सर पर प्रहार किए और फिर गला घोट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : दशहरा पूजन इतने कम शुभ मुहूर्त के समय में करना होगा
दरअसल, मामला शामली के थाना मंडी क्षेत्र के गांव टिटौली का है। गांव के पूर्व प्रधान बृजपाल सिंह का भाई कर्णपाल सिंह जो कि पेशे से किसान था, बुधवार देर शाम खेत में कृषि कार्य हेतु गया था। देर रात तक भी कर्णपाल के वापस ना आने पर परिजनों ने उसको काफी तलाशा किया। काफी तलाश करने के बाद कर्णपाल सिंह का शव उसी के रिश्तेदार के खेत में पड़ा मिला। कर्णपाल सिंह के सर पर धारदार हथियार के निशान थे और गले पर रस्सी लिपटी हुई थी।
यह भी पढ़ें : आज हो गए इस पक्षी के दर्शन तो बन जाएंगे धनवान
आशंका जताई जा रही है कि पहले कर्ण पाल सिंह के सर पर वार किए गए और उसके बाद उसी गला घोट कर हत्या कर दी। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेज दिया। मृतक के भाई और पूर्व प्रधान बृजपाल सिंह ने बताया कि उनकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है पता नहीं क्यों किसी ने उनके भाई की हत्या कर दी। एसपी शामली दिनेश कुमार का कहना है इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
Published on:
19 Oct 2018 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
