
गैर संप्रदाय के युवक ने घर में घुसकर किशोरी से किया बलात्कार का प्रयास, इलाके में तनाव
शामली। कैराना में युवक ने तमंचे के बल पर घर में घुसकर किशोरी से रेप का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गया। मामला अलग-अलग संप्रदाय का होने के कारण मोहल्ले में तनाव की स्थिति बनी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये है पूरा मामला
मामला इमामगेट पुलिस चौकी के अंतर्गत एक मोहल्ले का है। एक व्यक्ति ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया कि सोमवार रात उसकी 15 वर्षीय पुत्री अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के आंगन में सोयी हुई थी। तभी पड़ोस में रहने वाला गैर संप्रदाय का युवक करीब डेढ़ बजे गुपचुप तरीके से उसके घर के अंदर घुस आया और घर के आंगन में सो रही उसकी पुत्री को तमंचे के बल पर आतंकित करते हुए उसी के घर के अंदर ले गया। आरोप है कि युवक ने किशोरी के साथ दुराचार का प्रयास किया। तभी किशोरी की चीख-पुकार सुनकर उसके परिवार के लोग जाग गए, जिसके बाद आरोपी घटना के बारे में किसी बताने अथवा कार्रवाई कराने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
उधर, मामला अलग-अलग संप्रदाय का होने के कारण मोहल्ले में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा पीड़ित परिजनों से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। बाद में परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के विरूद्ध पुलिस को तहरीर दी। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी शोकेंद्र पाल ने बताया कि मामले में इरफान उर्फ भूरा के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मंगलवार सुबह आरोपी को भी पानीपत बाईपास से गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया गया है।
Published on:
09 Oct 2018 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
