16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीजे के खिलाफ उतरे इस्लाह-ए-मअाशरा सोसाईटी के लोग

डीजे के खिलाफ डीएम और एसएसपी से की शिकायत

less than 1 minute read
Google source verification

image

sandeep tomar

Oct 06, 2016

muslim

muslim

सहारनपुर। इस्लाह-ए-मअाशरा साेसाईटी के पदाधिकारियाें ने डीएम आैर एसएसपी से मिलकर डीजे बजाने आैर बजवाने वालाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संगठन ने शादी विवाह आैर अन्य माैकाें पर जश्न के नाम पर डीजे काे गलत करार देते हुए एसएसपी मनाेज तिवारी से कहा कि, डेली चेकिंग हाेनी चाहिए आैर तय समय के बाद यदि कहीं काेई डीजे बजता हुआ मिलता है ताे उसके अॉपरेटर समेत आयाेजक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। एसएसपी ने संगठन के पदाधिकारियाें काे भराेसा दिलाया कि यदि काेई तमय समय के बाद देर तक तक तेज आवाज में डीजे बजाता है ताे उसे बंद कराया जाएगा आैर एेसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।



इसलिए दुःखी है डीजे से


संगठन के पदाधिकारियाें ने एसएसपी काे बताया कि देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजने से एक ताे लाेगाें काे साेने में परेशानी हाेती है दूसरा जाे लाेग गंभीर रूप से बीमार है या ह्दय राेगी हैं उन्हें इससे खास दिक्कत उठानी पड़ती है। इन्हाेंने यह भई कहा कि अक्सर जब रात दस बजे के बाद डीजे बजाने वालाें काे बंद करने के लिए कहा जाता है ताे वह लड़ाई पर उतारू हाे जाते हैं आैर इससे हालात आैर खराब हाे जाते हैं।

इन्हाेंने उठाई मांग

इस मुद्दे काे लेकर एसएसपी आैर डीएम से मिलने वालाें में मुख्य रूप से माैलाना जहूर, माेलाना माेहम्मद शाहिद मजाहिरी, माेलाना हारिस, कारी तहसीन, कारी सदाकत, माेहम्मद मुकीम, वासिफ, अनीस सिद्दकी, शादाब, इनाम, माेहम्मद सलीम आदि शामिल हैं।