
युवक की फाइल फोटो
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जिले में एक युवक कि सिर्फ शादी ही नहीं टूटी बल्कि उसका दिल भी टूट गया। शादी टूटने से आहत युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले उसने एक वीडियो बनाया उस वीडियो में उसने बहुत ही गमगीन मिजाज में अपने मोहल्ले के ही तीन लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जिले के थाना सिविल लाइंस के गांव सरवट की मदीना कॉलोनी में रहने वाला युवक अनस नगर में एक डॉक्टर के क्लीनिक पर कंपाउंडर था। बुधवार दोपहर बाद उसका शव नगर कोतवाली के गांव बामनहेडी के जंगल में रेलवे स्टेशन के पास पेड़ पर लटका मिला। युवक के आत्महत्या करने के बारे में जानकारी पाकर परिजन उसके मोबाइल की लोकेशन के आधार पर मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कहा जाता है कि शादी टूटने के बाद एक पंचायत हुई। जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। उसे वीडियो वायरल होने के बाद युवक का कहना था। कि उसे समाज में मुंह छुपा कर चलना पड़ता है। युवक का वीडियो सुनने के बाद हर किसी की आंखें नम हो जाएगी।
दरअसल प्रेमिका से शादी टूट जाने के बाद युवक काफी परेशान था। जब उसे कोई उपाय नहीं सूझा तो उसने खौफनाक कदम उठा लिया। 15 दिन पहले युवक की एक लड़की के साथ शादी तय हुई थी। लेकिन कुछ लोगों ने शरारत कर दी। इसके बाद पंचायत हुई जहां लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सार्वजनिक कर दिया। जिससे युवक गहरे सदमे में चला गया। युवक़ का आरोप है कि भरी महफिल में उसे बेइज्जत किए जाने से उसके शादी का रिश्ता टूट गया है। उन लोगों के कारण उसे समाज में मुंह छुपाकर चलना पड़ता है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वीडियो के सत्यता की जांच करने के लिए पुलिस जुटी हुई है। जिन लोगों का नाम वीडियो में आया है। पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने के मूड में है। पुलिस पूरी घटनाक्रम की गहनता से जांच कर रही है।
Published on:
01 May 2025 09:20 am

बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
