20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैलेंटाइन डे पर कपल्स बाहर न निकलें, नहीं तो लठ से करेंगे सेवा-पानी- लोकेश सैनी

Valentine Day 2023: मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा, लट्ठों का पूजन किया गया है और उनकी तेल मालिश भी की गयी है।

2 min read
Google source verification
Valentine Day Celebration in Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर में बजरंग दल लट्ठ से करेंगें कपल्स की पूजा

मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे का विरोध जताया। सड़क पर उतरकर वैलेंटाइन डे कार्डों को जलाकर प्रदर्शन किया। कुछ दिन पहले भी अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने एक लठ पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया था।

इस कार्यक्रम के दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने वैलेंटाइन डे मनाने वाले युवाओं को चेतावनी दी थी। अगर कोई भी युवा किसी भी रेस्टोरेंट या होटल में अश्लीलता करता हुआ पाया गया तो उनको लठों से सबक सिखाया जाएगा।

सैनी ने होटल वालों को भी दी चेतावनी
आज प्रदर्शन के दौरान लोकेश सैनी ने बताया, आज अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे के कार्ड को फूंका है, क्योंकि हमारा स्पष्ट कहना है कि वैलेंटाइन एक अय्याश किस्म का व्यक्ति था, इसका दिन मनाए जाने का हम शुरू से ही विरोध करते आए हैं।

यह भी पढ़ें: मां कुतिया महारानी की जय, लोग क्यों कहते हैं ऐसा, आखिर क्या है मान्यता?

सैनी ने आगे कहा, “हम अपने नौजवानों को स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि वैलेंटाइन डे से बचें। किसी भी होटल या रेस्टोरेंट में किसी भी तरह की अश्लीलता ना करें। हम होटल-रेस्टोरेंट मालिकों से भी निवेदन करते हैं वे अपने यहां ऐसे किसी भी असामाजिक तत्वों को ना बैठाएं, जो होटल में अश्लीलता फैलाता हो और छोटी नाबालिक बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करता हो।

अपने तरीके से समझाने का कार्य किया जाएगा- सैनी
जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी कहा, “अखिल भारत हिंदू महासभा वैलेंटाइन डे के दिन अपनी टीम के साथ होटल, रेस्टोरेंट और पार्कों में घूमेगी। अगर कोई व्यक्ति अश्लील हरकत करता हुआ पाया गया तो उसे हिंदू महासभा के कार्यकर्ता अपने तरीके से समझाने का कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा, “अखिल भारतीय हिंदू महासभा के समझाने का तरीका आप पत्रकार बंधुओं को और जो कपल हैं उनको भी पता है। लट्ठों का पूजन किया गया है और उनकी तेल मालिश भी की गयी है। उनको इस्तेमाल भी किया जाएगा और उनकी अच्छे तरीके से सेवा पानी की जाएगी।”