
अगर आप भी इस्तेमाल करते हैं यह डिटर्जेंट तो पढ़ें यह खबर- देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना नगर कोतवाली पुलिस ने एक नामी ब्रांड की नकली डिटर्जेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में नकली डिटर्जेंट पाउडर सहित नकली रैपर और डिटर्जेंट बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई एक डिटर्जेंट कंपनी की ओर से कानपुर से आई टीम की शिकायत पर की। पुलिस ने कंपनी के कर्मचारियों की ओर से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने की छापेमारी
मामला थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणी कृष्णा पुरी का है। वहां पुलिस ने कानपुर की प्रसिद्ध डिटर्जेंट फैक्ट्री घड़ी के कर्मचारियों की शिकायत पर एक घर में छापेमारी की। इसके जरिए उन्होंने नकली डिटर्जेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। कोतवाली पुलिस ने मौके से 1500 किलो तैयार नकली डिटर्जेंट, 289 किलोग्राम सोडा, इलेक्ट्रॉनिक कांटा मशीन, 850 खाली रैपर और 2100 दूसरी कंपनी की डिटर्जेंट पाउडर के खाली रैपर बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से नकली डिटर्जेंट बनाने के आरोपी दिनेश जैन को भी गिरफ्तार कर लिया है।
नकली डिटर्जेंट बनाने के उपकरण भी बरामद
वहीं, कानपुर से आए नामी डिटर्जेंट कंपनी की टीम के फील्ड ऑफिसर विजय प्रताप ने बताया कि उन्हें काफी समय से नकली डिटर्जेंट पाउडर बनाने की शिकायत मिल रही थी। गुरुवार को उन्होंने पुलिस को साथ लेकर फैक्ट्री पर छापा मारा है। वहां से भारी मात्रा में नकली डिटर्जेंट और नकली डिटर्जेंट बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। वहीं, सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने बताया कि मुजफ्फरनगर नगर कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणपुरी में दिनेश जैन नकली डिटर्जेंट बनाने का कार्य कर रहा था। मौके से भारी मात्रा में नकली डिटर्जेंट और बनाने का सामान बरामद हुआ है। धारा 420 का मुकदमा दर्ज कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
Published on:
08 Feb 2019 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
